नई दिल्ली: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया है कि वे 15 मार्च को नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा दलितों पर अत्याचारके खिलाफ राजधानीमें बहुजन हुंकार रैली करेंगे.
चंदशेखर का कहना है कि बहुजन के अधिकार के लिए होने वाली रैली किसी भी हाल में होगी.सरकार चाहे कितनी भी पाबंदी क्यों ना लगा ले, भीम आर्मी के समर्थक दिल्ली के रामलीला मैदान जरूर पहुंचेंगे.
बता दें, भीम आर्मी के प्रमुख कोयूपी पुलिस ने मंगलवार को ‘बहुजन सुरक्षा अधिकार यात्रा’ के दौरान देवबंद में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया था, जिसके बादतबीयत खराब होने पर उन्हें मेरठ के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया था.
पढ़ें-
भीम आर्मी के प्रवक्ता अशोक वालिया ने ईटीवी भारत को बताया कि नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांशीराम के जन्मदिन पर होने वाली इस रैली में सहारनपुर से 15 हज़ार लोग पहुंचेंगे और देशभर से लगभग 1 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है.
चंद्रशेखर आजाद से मिलीं प्रियंका, गठबंधन के मिले संकेत
बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी करते हुए इस बात का दावा किया है कि 2019 लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी में जिस भी सीट से लड़ेंगे वो भी उसी सीट से चुनाव लड़ेंगे.इसमें उन्हें कहते हुए साफ सुना जा रहा है कि अनुमति होने के बाद भी उन्हें जबरन रोका गया.
आजाद ने बताया कि जब पुलिस ने समाज की महिलाओं के साथ अभद्रता की तब उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने इसका विरोध किया. उन्होंने बताया कि वे एक गंभीर बीमारी से गुजर रहे हैं.
इससे पहले बुधवार कोकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चंद्रशेखर आजाद से मेरठ के एक अस्पताल मेंमुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रियंका की मुलाकात के बाद भीम आर्मी और कांग्रेस का गठबंधन होगा या चंद्रशेखर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.