नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए मनमोहन सिंह की सरकार पर आरोप भी लगाए.
विजय पाल सिंह तोमर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी. साथ ही मोदी सरकार में किसानों को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया जाएगा.
विपक्षियों को बताया किसान विरोधी
विजय पाल सिंह तोमर का कहना है कि मोदी सरकार रिपीट होते ही सबसे पहले किसानों के लिए काम किया गया है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. मोदी सरकार के अलावा अन्य सरकारें किसान विरोधी रही हैं. बंगाल की सरकार भी किसान विरोधी है, जिसने डाटा उपलब्ध नहीं कराया था और इसी वजह से किसानों को किसान सम्मान योजना का लाभ बंगाल में नहीं मिल पाया.
गन्ना किसानों पर भी उन्होंने कहा कि किसी भी गन्ना किसान का भुगतान बकाया नहीं रहेगा और जल्द ही ऐसी चीनी मिलों पर और बड़ा शिकंजा कसा जाएगा जो भुगतान नहीं कर रही हैं.
क्या है ये योजना
जानकारी के लिए बता दे कि मोदी सरकार रिपीट होने के बाद कैबिनेट की पहली मीटिंग में ही किसानों के लिए 2 बड़े फैसले लिए गए हैं. जिसमें 60 साल से ज्यादा आयु वाले किसानों को पेंशन देने की योजना है. इस योजना के तहत 18 से 40 साल तक के किसान ₹55 खाते में जमा करेंगे और उतना ही अंशदान सरकार देगी.
इस तरह इकट्ठा हुई धनराशि को जोड़ते हुए 60 साल की उम्र से ज्यादा होने पर किसान को पेंशन दी जाएगी. किसान की मौत होने के बाद उसकी उत्तराधिकारी पत्नी को पेंशन दी जाएगी. यही नहीं किसान सम्मान योजना को अब सभी किसानों के लिए लागू कर दिया गया है. जिससे सभी किसानों को 6 हजार रुपये सालाना मिलेंगे.