ETV Bharat / briefs

असमः रेप का आरोप झेल रहे भाजपा सांसद नहीं लड़ेंगे चुनाव - Assam MP rape accused

भाजपा सांसद राजेन गोहेन चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह क्लिन चीट मिलने का इंतजार करेंगे.

राजेन गोहेन
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: असम से भाजपा सांसद राजेन गोहेन ने चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. उनपर पिछले साल में एक महिला के साथ बलात्कार करने और उसे धमकाने का आरोप था.

उन्होंने कहा कि 'मुझ पर झूठे केस का आरोप लगाया गया था. पार्टी और हमारे नेताओं के लिए, मैंने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.'

राजेन गोहेन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह इस बार चुनाव लड़ने वाले अन्य सदस्यों का समर्थन करेंगे.

गोहैन ने कहा, 'चुनाव आयोग भी सख्त हो गया है. इसलिए, मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से, मेरी पार्टी या मेरी पार्टी के किसी अन्य नेता को किसी शर्मिंदगी का सामना करना पड़े.'

गोहेन पर पिछले साल नौगांव में एक महिला के साथ बलात्कार करने और उसे धमकाने का आरोप था. गोहेन ने अपने दिल्ली आवास पर कहा, 'मामले की जांच चल रही है. जब तक मुझे क्लीन चिट नहीं मिल जाती, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.'

नई दिल्ली: असम से भाजपा सांसद राजेन गोहेन ने चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. उनपर पिछले साल में एक महिला के साथ बलात्कार करने और उसे धमकाने का आरोप था.

उन्होंने कहा कि 'मुझ पर झूठे केस का आरोप लगाया गया था. पार्टी और हमारे नेताओं के लिए, मैंने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.'

राजेन गोहेन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह इस बार चुनाव लड़ने वाले अन्य सदस्यों का समर्थन करेंगे.

गोहैन ने कहा, 'चुनाव आयोग भी सख्त हो गया है. इसलिए, मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से, मेरी पार्टी या मेरी पार्टी के किसी अन्य नेता को किसी शर्मिंदगी का सामना करना पड़े.'

गोहेन पर पिछले साल नौगांव में एक महिला के साथ बलात्कार करने और उसे धमकाने का आरोप था. गोहेन ने अपने दिल्ली आवास पर कहा, 'मामले की जांच चल रही है. जब तक मुझे क्लीन चिट नहीं मिल जाती, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.'

Intro:New Delhi: Accused of rape charge, Minister of State for Railways and sitting BJP MP from Nowgaon constituency in Assam, Rajen Gohain has withdrawn his candidature from contesting election.


Body:"I was accused of a false case. For the sake of the party and our leaders, I have decided not to contest election this time," said Rajen Gohain in an exclusive interview to ETV Bharat.

Gohain said that he will support other members whoever contest for election this time.

"Election Commission has also become strict. So, I don't want that because of me, my party or any other leaders of my party face any embaracement," said Gohain.

Gohain was accused of raping a women in Nowgaon last year. The women, whome Gohain knew for a long time, has reportedly been raped at her home by The Minister.

"The case is now under investigation. Until and unless I get a clean chit I will not contest election," said Gohain at his Delhi residence.


Conclusion:Earlier in the day, sitting MP from Tezpur in Assam has resigned from primary membership of the party after he was denied of getting a ticket this time.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.