नई दिल्ली: दिल्ली का चांदनी चौक सबसे मशहूर और पुराना बाजार है यहां मसाले, कपड़े, आभूषण, बर्तन आदि का थोक व्यापार होता है. व्यापार का केंद्र होने के कारण यहां हमेशा खरीददारों की भीड़ रहती है.
जाम से आम लोग हैं परेशान
दिल्ली के चांदनी चौक में बढ़ते व्यापार का असर आम लोगों के जीवन पर पड़ रहा है. चांदनी चौक में विभिन्न प्रकार के थोक व्यापार हैं. जिसकी वजह से यहां भारी वाहनों की आवाजाही रहती है.
आज ईटीवी भारत की टीम चांदनी चौक के गली सुशीला मोहन मार्ग पहुंची और वहां के स्थानीय लोगों से व्यापार के कारण हो रही दिक्कतों को लेकर बातचीत की.
'वर्जित वाहन करते हैं प्रवेश'
लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि चांदनी चौक के गली सुशीला मोहन मार्ग, तिलक बाजार, गली पट्टे वाली में सुबह 7:30 से रात 9:30 तक हल्के और भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, लेकिन फिर भी यहां इस बीच हल्के और भारी वाहन प्रतिदिन प्रवेश करते हैं.
केवल हल्की और भारी वाहनों का आना-जाना ही नहीं बल्कि वहां घंटों रुक कर यह वाहन माल उतारते-चढ़ाते हैं जिससे क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है.
'पटरी वाले घेरते हैं जगह'
केवल हल्के और भारी वाहन ही नहीं बल्कि रेहड़ी-पटरी वाली भी सड़क घेरकर बैठ जाते हैं. जिससे आम लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है, जबकि स्थानीय लोगों की शिकायतों की पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रवेश वर्जित होने के बावजूद व्यापारी पुलिस प्रशासन से सांठगांठ कर माल से भरे ट्रक और टेंपो अंदर ले आते हैं.
'चोरी भी बढ़ रही है'
सड़क पर लगे जाम का फायदा चोर भी खूब उठा रहे हैं जिससे इलाके में चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया की बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानी होती है क्योंकि कई बार ऐसा हुआ है कि माल उतारते चढ़ाते हुए बच्चों पर गिर जाता है और गंभीर चोट लग जाती है.