ETV Bharat / briefs

प्रिंस चार्ल्स और कैमिला ने की क्यूबा की पहली आधिकारिक यात्रा

प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला क्यूबा की यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वे कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे और क्यूबा के राष्ट्रपति के साथ रात्रिभोज भी करेंगे.

पत्नी कैमिला के साथ प्रिंस चार्ल्स. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 10:04 AM IST

हवाना: ब्रिटिश शाही परिवार के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला ने क्यूबा की यात्रा शुरू की. शाही परिवार द्वारा कम्युनिस्ट क्यूबा की यह पहली आधिकारिक यात्रा है.

बता दें, ब्रिटिश शाही परिवार के उत्तराधिकारी रविवार दोपहर को हवाना पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने औपनिवेशिक स्वतंत्रता सेनानी जोस मार्टी के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. इस स्मारक के समीप ही गुरिल्ला लड़ाके चे ग्वेरा समेत प्रमुख समाजवादी क्रांतिकारियों की बड़ी तस्वीरें लगी है.

प्रिंस चार्ल्स और कैमिला की क्यूबा यात्रा.

प्रिंस की अगले दो दिनों की योजना में कई जगहों के दौरे शामिल हैं. जैसे, ऐतिहासिक स्थल, सोलर पार्क, जैविक खेत, बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर आदि.

इसके अलावा प्रिंस उद्यमियों के साथ बैठक और क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज-कैनल के साथ रात्रि भोज भी करेंगे. गौरतलब है कि प्रिंस की इस यात्रा में क्यूबा की एकल-पार्टी प्रणाली के किसी भी आलोचकों के साथ कोई बैठक शामिल नहीं है.

पढ़ें:मेरी हत्या के षड्यंत्र के लिए अमेरिका ने दी आर्थिक मदद: मादुरो

बता दें, प्रिंस की ये यात्रा क्यूबा द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के समर्थन के मद्देनजर की जा रही है. जिसके चलते फ्लोरिडा गणराज्य के सीनेटर रिक स्कॉट ने पिछले महीने प्रिंस चार्ल्स से उनकी इस आधिकारिक यात्रा को रद्द करने की बात भी कही थी.

गौरतलब है कि स्कॉट के साथी और फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो ने क्यूबा और वेनेजुएला को अलग-थलग करने की लंबे समय तक वकालत की है.

वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप को वेनेजुएला की अपनी नीति के लिए यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी समर्थन हासिल हुआ है. जिस वजह से प्रिंस की इस यात्रा को ट्रंप प्रशासन के कम्युनिस्ट द्वीप को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने की रणनीति के प्रति असहमति का प्रदर्शन माना जा रहा है.

हवाना: ब्रिटिश शाही परिवार के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला ने क्यूबा की यात्रा शुरू की. शाही परिवार द्वारा कम्युनिस्ट क्यूबा की यह पहली आधिकारिक यात्रा है.

बता दें, ब्रिटिश शाही परिवार के उत्तराधिकारी रविवार दोपहर को हवाना पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने औपनिवेशिक स्वतंत्रता सेनानी जोस मार्टी के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. इस स्मारक के समीप ही गुरिल्ला लड़ाके चे ग्वेरा समेत प्रमुख समाजवादी क्रांतिकारियों की बड़ी तस्वीरें लगी है.

प्रिंस चार्ल्स और कैमिला की क्यूबा यात्रा.

प्रिंस की अगले दो दिनों की योजना में कई जगहों के दौरे शामिल हैं. जैसे, ऐतिहासिक स्थल, सोलर पार्क, जैविक खेत, बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर आदि.

इसके अलावा प्रिंस उद्यमियों के साथ बैठक और क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज-कैनल के साथ रात्रि भोज भी करेंगे. गौरतलब है कि प्रिंस की इस यात्रा में क्यूबा की एकल-पार्टी प्रणाली के किसी भी आलोचकों के साथ कोई बैठक शामिल नहीं है.

पढ़ें:मेरी हत्या के षड्यंत्र के लिए अमेरिका ने दी आर्थिक मदद: मादुरो

बता दें, प्रिंस की ये यात्रा क्यूबा द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के समर्थन के मद्देनजर की जा रही है. जिसके चलते फ्लोरिडा गणराज्य के सीनेटर रिक स्कॉट ने पिछले महीने प्रिंस चार्ल्स से उनकी इस आधिकारिक यात्रा को रद्द करने की बात भी कही थी.

गौरतलब है कि स्कॉट के साथी और फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो ने क्यूबा और वेनेजुएला को अलग-थलग करने की लंबे समय तक वकालत की है.

वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप को वेनेजुएला की अपनी नीति के लिए यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी समर्थन हासिल हुआ है. जिस वजह से प्रिंस की इस यात्रा को ट्रंप प्रशासन के कम्युनिस्ट द्वीप को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने की रणनीति के प्रति असहमति का प्रदर्शन माना जा रहा है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS -  AP CLIENTS ONLY
Havana - 24 March 2019
1. Mid of Britain's Prince Charles and wife Camilla leaving Royal Air Force plane and walking down stairs
2. Wide Prince Charles and Camilla walking down plane stairs
3. Cutaway cockpit with Royal standard and Cuban flag
4. Various Prince Charles and Camilla greeting reception committee and walking across tarmac
5. Wide of Revolution Square
6. Mid of Marti monument and Cuban flag
9. Cuba honour guard marching
10. Various Prince Charles arriving at wreath-laying ceremony
11. Prince Charles walking up to wreath
12. Mid of Cuban guards standing to attention next to wreath
13. Various Prince Charles paying respects
STORYLINE:
Prince Charles and his wife Camilla began the first official trip to communist Cuba by the British royal family on Sunday.
The heir to the British throne landed in Havana on Sunday afternoon and laid a wreath at the memorial to colonial independence hero Jose Marti in front of massive portraits of socialist revolutionary icons, including guerrilla fighter Che Guevara.
The next two days include visits to historic sites, a solar park, organic farm, biomedical research centre, a meeting with entrepreneurs, a cultural gala and a dinner with Cuban President Miguel Diaz-Canel.
The visit does not include meetings with political dissidents or other critics of Cuba's single-party system - a decision that has prompted criticism from Cuban exiles.
Florida Republic Senator Rick Scott last month asked Prince Charles to cancel his trip, based on Cuba's support for Venezuelan President Nicolas Maduro and the island's "decades-long history of persecuting and imprisoning its defectors and repressing its people".
Scott's fellow Florida Senator Marco Rubio also has long advocated isolating Cuba and Venezuela.
The senators have found a receptive audience in the Trump administration, which has been tightening financial sanctions on both countries in the hope of toppling the Venezuelan government and creating such dire economic conditions in Cuba that its government falls too.
Trump has found European and Latin American support for its Venezuela policy but less backing on Cuba, whose government has already withstood a 60-year US embargo without showing any signs of losing its grip on power.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.