हवाना: ब्रिटिश शाही परिवार के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला ने क्यूबा की यात्रा शुरू की. शाही परिवार द्वारा कम्युनिस्ट क्यूबा की यह पहली आधिकारिक यात्रा है.
बता दें, ब्रिटिश शाही परिवार के उत्तराधिकारी रविवार दोपहर को हवाना पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने औपनिवेशिक स्वतंत्रता सेनानी जोस मार्टी के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. इस स्मारक के समीप ही गुरिल्ला लड़ाके चे ग्वेरा समेत प्रमुख समाजवादी क्रांतिकारियों की बड़ी तस्वीरें लगी है.
प्रिंस की अगले दो दिनों की योजना में कई जगहों के दौरे शामिल हैं. जैसे, ऐतिहासिक स्थल, सोलर पार्क, जैविक खेत, बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर आदि.
इसके अलावा प्रिंस उद्यमियों के साथ बैठक और क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज-कैनल के साथ रात्रि भोज भी करेंगे. गौरतलब है कि प्रिंस की इस यात्रा में क्यूबा की एकल-पार्टी प्रणाली के किसी भी आलोचकों के साथ कोई बैठक शामिल नहीं है.
पढ़ें:मेरी हत्या के षड्यंत्र के लिए अमेरिका ने दी आर्थिक मदद: मादुरो
बता दें, प्रिंस की ये यात्रा क्यूबा द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के समर्थन के मद्देनजर की जा रही है. जिसके चलते फ्लोरिडा गणराज्य के सीनेटर रिक स्कॉट ने पिछले महीने प्रिंस चार्ल्स से उनकी इस आधिकारिक यात्रा को रद्द करने की बात भी कही थी.
गौरतलब है कि स्कॉट के साथी और फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो ने क्यूबा और वेनेजुएला को अलग-थलग करने की लंबे समय तक वकालत की है.
वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप को वेनेजुएला की अपनी नीति के लिए यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी समर्थन हासिल हुआ है. जिस वजह से प्रिंस की इस यात्रा को ट्रंप प्रशासन के कम्युनिस्ट द्वीप को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने की रणनीति के प्रति असहमति का प्रदर्शन माना जा रहा है.