ETV Bharat / briefs

मनोहर पर्रिकर के निधन पर राजनेताओं ने जताया शोक

सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित देश के नेताओं ने शोक व्यकत किया.

मनोहर पर्रिकर और मोदी
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 10:06 PM IST

नई दिल्ली: लम्बी बीमारी के बाद रविवार को गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया. वह काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे.

पर्रिकर के निधन की खबर के बाद देश भर के राजनेताओं ने शोक प्रकट किया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पर्रिकर के निधन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुनकर बहुत अफ़सोस हुआ कि गोवा के सीएम का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया. वो अखंडता और निष्ठा के प्रतीक थे. गोवा के लोगों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य देश नहीं भूलेगा.

  • Extremely sorry to hear of the passing of Shri Manohar Parrikar, Chief Minister of Goa, after an illness borne with fortitude and dignity. An epitome of integrity and dedication in public life, his service to the people of Goa and of India will not be forgotten #PresidentKovind

    — President of India (@rashtrapatibhvn) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर पर्रिकर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मनोहर पर्रिकर एक अद्वितीय नेता थे. वे एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक थे. वह सभी की प्रशंसा करते थे. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को पीढ़ियों द्वारा याद किया जाएगा. उनके निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.

  • Shri Manohar Parrikar was an unparalleled leader.

    A true patriot and exceptional administrator, he was admired by all. His impeccable service to the nation will be remembered by generations.

    Deeply saddened by his demise. Condolences to his family and supporters.

    Om Shanti. pic.twitter.com/uahXme3ifp

    — Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढे़ं-नहीं रहे गोवा के CM मनोहर पर्रिकर

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा दुख की इस घड़ी में पर्रिकर जी के परिवार के साथ है. उन्होंने निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.

  • Entire BJP stands firmly with Parrikar ji’s family. I along with millions of BJP karyakartas and importantly the people of Goa, who were his family, express my deepest condolences. May God give the bereaved family strength to withstand this tragic loss. Om Shanti Shanti Shanti. pic.twitter.com/HWFA4gtSnX

    — Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि गोवा के सीएम के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. उन्होंने बड़ी बहदुरी से लम्बे समय तक बीमारी का सामना किया.

  • I am deeply saddened by the news of the passing of Goa CM, Shri Manohar Parrikar Ji, who bravely battled a debilitating illness for over a year.

    Respected and admired across party lines, he was one of Goa’s favourite sons.

    My condolences to his family in this time of grief.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, अपने दोस्त श्री मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख और तकलीफ हो रही है. वह ईमानदारी, अखंडता और सादगी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने लगन के साथ गोवा और देश की सेवा की. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.

  • Deeply saddened and pained by the demise of my dear friend & Chief Minister of Goa, Shri Manohar Parrikar. He was known for his honesty, integrity and simplicity. He served the nation and the state of Goa with great diligence. My heartfelt condolences to his bereaved family.

    — Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने गोवा सीएम के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि मेरी संवेदनाएं पर्रिकर जी के परिवार के साथ हैं. मुझे बस एक बार उनसे मुलाकात का मौका मिला.

  • My condolences to the bereaved family of Shri. Manohar Parrikar. I met him only once, when he graciously visited my mother at the hospital two years ago. May his soul rest in peace.

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के निधन पर गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जिसमें अपना वक्त सादगी से बिताया.

सरोज पाण्डेय की प्रतीकृिया

प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मनोहर पर्रिकार के निधन पर दुख व्यक्त किया.

  • Saddened at the passing away of Goa Chief Minister Manohar Parrikar ji. He patiently endured his illness. Condolences to his family and his admirers

    — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. आज मां भारती ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.

  • गोवा के मुख्यमंत्री श्री @manoharparrikar के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। आज मां भारती ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

    — Chowkidar Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा कि वरिष्ठ बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उन्होंने सार्वजानिक जीवन में हमेशा उदाहरण पेश किये और लोगों का प्रेम पाया. उनको हर एक व्यक्ति याद करेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

  • Saddened to know about the demise of senior BJP leader Shri Manohar Parrikar ji, Chief Minister of Goa. He always led by example in his public life & was loved by masses. He will be missed by everyone of us. May God render peace to the departed soul. Om Shanti ॐ शान्ति

    — Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर से दुख हुआ. वे गुड गवर्नेंस और इंसानियत में विश्वास रखते थे.

  • Deeply condole the sad demise of Manohar Parrikar.
    A brilliant IIT graduate, an outstanding CM of Goa, an accomplished Defence Minister, a man of impeccable integrity, firm believer in good governance and above all a good human being.
    Miss you Manohar Ji.

    — Chowkidar Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली: लम्बी बीमारी के बाद रविवार को गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया. वह काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे.

पर्रिकर के निधन की खबर के बाद देश भर के राजनेताओं ने शोक प्रकट किया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पर्रिकर के निधन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुनकर बहुत अफ़सोस हुआ कि गोवा के सीएम का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया. वो अखंडता और निष्ठा के प्रतीक थे. गोवा के लोगों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य देश नहीं भूलेगा.

  • Extremely sorry to hear of the passing of Shri Manohar Parrikar, Chief Minister of Goa, after an illness borne with fortitude and dignity. An epitome of integrity and dedication in public life, his service to the people of Goa and of India will not be forgotten #PresidentKovind

    — President of India (@rashtrapatibhvn) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर पर्रिकर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मनोहर पर्रिकर एक अद्वितीय नेता थे. वे एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक थे. वह सभी की प्रशंसा करते थे. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को पीढ़ियों द्वारा याद किया जाएगा. उनके निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.

  • Shri Manohar Parrikar was an unparalleled leader.

    A true patriot and exceptional administrator, he was admired by all. His impeccable service to the nation will be remembered by generations.

    Deeply saddened by his demise. Condolences to his family and supporters.

    Om Shanti. pic.twitter.com/uahXme3ifp

    — Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढे़ं-नहीं रहे गोवा के CM मनोहर पर्रिकर

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा दुख की इस घड़ी में पर्रिकर जी के परिवार के साथ है. उन्होंने निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.

  • Entire BJP stands firmly with Parrikar ji’s family. I along with millions of BJP karyakartas and importantly the people of Goa, who were his family, express my deepest condolences. May God give the bereaved family strength to withstand this tragic loss. Om Shanti Shanti Shanti. pic.twitter.com/HWFA4gtSnX

    — Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि गोवा के सीएम के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. उन्होंने बड़ी बहदुरी से लम्बे समय तक बीमारी का सामना किया.

  • I am deeply saddened by the news of the passing of Goa CM, Shri Manohar Parrikar Ji, who bravely battled a debilitating illness for over a year.

    Respected and admired across party lines, he was one of Goa’s favourite sons.

    My condolences to his family in this time of grief.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, अपने दोस्त श्री मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख और तकलीफ हो रही है. वह ईमानदारी, अखंडता और सादगी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने लगन के साथ गोवा और देश की सेवा की. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.

  • Deeply saddened and pained by the demise of my dear friend & Chief Minister of Goa, Shri Manohar Parrikar. He was known for his honesty, integrity and simplicity. He served the nation and the state of Goa with great diligence. My heartfelt condolences to his bereaved family.

    — Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने गोवा सीएम के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि मेरी संवेदनाएं पर्रिकर जी के परिवार के साथ हैं. मुझे बस एक बार उनसे मुलाकात का मौका मिला.

  • My condolences to the bereaved family of Shri. Manohar Parrikar. I met him only once, when he graciously visited my mother at the hospital two years ago. May his soul rest in peace.

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के निधन पर गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जिसमें अपना वक्त सादगी से बिताया.

सरोज पाण्डेय की प्रतीकृिया

प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मनोहर पर्रिकार के निधन पर दुख व्यक्त किया.

  • Saddened at the passing away of Goa Chief Minister Manohar Parrikar ji. He patiently endured his illness. Condolences to his family and his admirers

    — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. आज मां भारती ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.

  • गोवा के मुख्यमंत्री श्री @manoharparrikar के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। आज मां भारती ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

    — Chowkidar Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा कि वरिष्ठ बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उन्होंने सार्वजानिक जीवन में हमेशा उदाहरण पेश किये और लोगों का प्रेम पाया. उनको हर एक व्यक्ति याद करेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

  • Saddened to know about the demise of senior BJP leader Shri Manohar Parrikar ji, Chief Minister of Goa. He always led by example in his public life & was loved by masses. He will be missed by everyone of us. May God render peace to the departed soul. Om Shanti ॐ शान्ति

    — Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर से दुख हुआ. वे गुड गवर्नेंस और इंसानियत में विश्वास रखते थे.

  • Deeply condole the sad demise of Manohar Parrikar.
    A brilliant IIT graduate, an outstanding CM of Goa, an accomplished Defence Minister, a man of impeccable integrity, firm believer in good governance and above all a good human being.
    Miss you Manohar Ji.

    — Chowkidar Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) March 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Intro:नई दिल्ली। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा कि हमने ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जिसमें अपना वक्त सादगी से बताया। मनोहर पारिकर ने जो काम गोवा के लिए किए वह अपने आप में बेमिसाल है।


Body:.


Conclusion:.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.