नई दिल्ली: स्कूल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों ने गीता कॉलोनी इलाके स्थित लौरेंस कॉन्वेंट स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ाई है.
लौरेंस कॉन्वेंट स्कूल के बाहर अभिभावकों ने सोमवार को दिन भर प्रदर्शन किया. अभिभावक ने अपने बच्चों की स्कूल फीस बढ़ोतरी को लेकर स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रसाशन ने मनमाने तरीके से स्कूल फीस बढ़ा दी है. फीस बढ़ाने की सूचना तक नहीं दी गई. जिस अभिभावक ने बढ़े हुए फीस नहीं दिए उनके बच्चों को स्कूल में घुसने से रोका गया.
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रसाशन को किसी का भी डर नहीं है. वह मनमाने तरीके से फीस बढ़ाता रहा है अगर इसी तरह से फीस बढ़ता रहा तो उन्हें बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो जाएगा.