ETV Bharat / briefs

ओवैसी, विनोद कुमार ने तेलंगाना में नामांकन पत्र दाखिल किया

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एवं टीआरएस नेता विनोद कुमार ने हैदराबाद लोकसभा सीट से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. इस सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होना है.

नामांकन दाखिल करते ओवैसी, सौ. twitter
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 8:47 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:10 PM IST

हैदराबाद : एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एवं टीआरएस नेता विनोद कुमार उन प्रत्याशियों में शामिल हैं जिन्होंने तेलंगाना में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.

ओवैसी 2004 से लगातार तीन बार हैदराबाद सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं और चौथी बार अपना चुनावी भाग्य आजमाने जा रहे हैं.

विनोद कुमार वर्तमान लोकसभा में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उप नेता हैं तथा उन्होंने करीमनगर से अपना पर्चा दाखिल किया है. इसी सीट से वह वर्तमान सांसद हैं.

टीआरएस सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार की सूची को हरी झंडी नहीं दी है. किंतु पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने उन्हें इस सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है.

सत्तारूढ़ दल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह विनोद की उम्मीदवारी को समर्थन देंगे. ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन की इस मुस्लिम बहुल सीट पर मजबूत स्थिति मानी जाती है.

हैदराबाद से भाजपा एवं कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की अभी तक घोषणा नहीं की है.

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति ने पहले हैदराबाद सीट से मोहम्मद अजहरूद्दीन को उतारने के लिए पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को सिफारिश भेजी थी. किंतु पार्टी सूत्रों के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान इसके लिए राजी नहीं हुए.

टीआरएस एवं एआईएमआईएम के बीच तेलंगाना में लोकसभा चुनाव आपसी तालमेल के साथ लड़ने को लेकर समझ बनी है. टीआरएसएस सूत्रों के अनुसार ओवैसी टीआरएस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.

ओवैसी ने अपना पर्चा दाखिल करने के बाद ट्वीट किया, ‘हैदराबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र भारत के वंचित, दमित और कमजोर तबके की आवाज रहा है। इंशाअल्लाह, यह आगे भी अपना काम करता रहेगा.’

  • Alhamdulilah, filed my nomination papers today.

    Hyderabad Parliamentary Constituency has been the voice of India’s impoverished, oppressed & weak. Inshallah, it will continue to be so. pic.twitter.com/pXWMFlqQCY

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले वर्ष दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम आठ सीट पर लड़ी थी जिसमें सात पर वह विजयी हुई. उसने शेष 111 सीटों पर टीआरएस का समर्थन किया था.

हैदराबाद : एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एवं टीआरएस नेता विनोद कुमार उन प्रत्याशियों में शामिल हैं जिन्होंने तेलंगाना में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.

ओवैसी 2004 से लगातार तीन बार हैदराबाद सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं और चौथी बार अपना चुनावी भाग्य आजमाने जा रहे हैं.

विनोद कुमार वर्तमान लोकसभा में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उप नेता हैं तथा उन्होंने करीमनगर से अपना पर्चा दाखिल किया है. इसी सीट से वह वर्तमान सांसद हैं.

टीआरएस सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार की सूची को हरी झंडी नहीं दी है. किंतु पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने उन्हें इस सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है.

सत्तारूढ़ दल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह विनोद की उम्मीदवारी को समर्थन देंगे. ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन की इस मुस्लिम बहुल सीट पर मजबूत स्थिति मानी जाती है.

हैदराबाद से भाजपा एवं कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की अभी तक घोषणा नहीं की है.

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति ने पहले हैदराबाद सीट से मोहम्मद अजहरूद्दीन को उतारने के लिए पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को सिफारिश भेजी थी. किंतु पार्टी सूत्रों के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान इसके लिए राजी नहीं हुए.

टीआरएस एवं एआईएमआईएम के बीच तेलंगाना में लोकसभा चुनाव आपसी तालमेल के साथ लड़ने को लेकर समझ बनी है. टीआरएसएस सूत्रों के अनुसार ओवैसी टीआरएस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.

ओवैसी ने अपना पर्चा दाखिल करने के बाद ट्वीट किया, ‘हैदराबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र भारत के वंचित, दमित और कमजोर तबके की आवाज रहा है। इंशाअल्लाह, यह आगे भी अपना काम करता रहेगा.’

  • Alhamdulilah, filed my nomination papers today.

    Hyderabad Parliamentary Constituency has been the voice of India’s impoverished, oppressed & weak. Inshallah, it will continue to be so. pic.twitter.com/pXWMFlqQCY

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले वर्ष दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम आठ सीट पर लड़ी थी जिसमें सात पर वह विजयी हुई. उसने शेष 111 सीटों पर टीआरएस का समर्थन किया था.

ZCZC
PRI SRG
.HYDERABAD SRG12
TL-POLL-2ND LD OWAISI (MES9)
Owaisi, Vinod Kumar file LS nominations in Telangana
(Eds: Updates with TRS candidate's nomination)
Hyderabad, Mar 18 (PTI) AIMIM President Asaduddin
Owaisi and TRS leader B Vinod Kumar were among those who filed
nomination papers Monday for the April 11 Lok Sabha elections
in Telangana.
Owaisi is seeking a fourth straight term in the
lower house of Parliament, from Hyderabad constituency.
Vinod Kumar, who was Deputy Floor Leader of TRS
(Telangana Rashtra Samiti) in Lok Sabha, entered the fray from
Karimnagar, where he is the sitting MP.
The TRS is yet to name the candidates for the elections
but Vinod Kumar was among the contenders who were given the
go-ahead to file nominations by the party president and Chief
Minister K Chandrasekhar Rao, TRS sources said.
With the ruling TRS making it clear that it would back
his candidature, Owaisi seems to be on a strong wicket in this
Muslim-dominated segment, a stronghold of the All India
Majlis-e-Ittehadul Muslimeen.
The Congress and the BJP are yet to name their
candidates for this constituency, represented by Owaisi since
2004.
         The Telangana Pradesh Congress Committee had earlier
recommended to the party central leadership to field Mohammad
Azharuddin, among others, in Hyderabad constituency, but party
sources have indicated that the former India cricket captain
is not keen to contest here.
         The TRS and the AIMIM have teamed up to face the Lok
Sabha elections jointly in Telangana.
         Owaisi is expected to campaign for TRS candidates,
according to TRS sources.
         "Hyderabad Parliamentary Constituency has been the
voice of India's impoverished, oppressed & weak. Inshallah, it
will continue to be so," he tweeted after filing the papers.
In the assembly elections in December last year, AIMIM
had won seven of the eight seats it had contested. It had
supported the ruling TRS in the remaining 111 segments. PTI RS
VS
VS
TRK
TRK
03181833
NNNN
Last Updated : Mar 19, 2019, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.