ETV Bharat / briefs

गाजियाबाद: मंडी में 80 और रिटेल में 100 रुपये किलो प्याज के दाम

दिवाली से पहले एक बार फिर प्याज के दाम आसमान छूने लगे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद की मंडी में प्याज का भाव 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है. जिसकी वजह से प्याज की बिक्री कम हो गई है.

Onion prices reach ₹ 80 kg in Ghaziabad market before Diwali
प्याज के दामों बेतहाशा बढ़ोतरी.
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिवाली से पहले एक बार फिर प्याज आंसू रुलाने लगी है. सब्जियों के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं. गाजियाबाद में सब्जी मंडी में प्याज का भाव 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं टमाटर के दाम 50 रुपये किलो, तो आलू के दाम भी 45 रुपये किलो हो गए हैं. यही नहीं, शिमला मिर्च 100 रुपये किलो हो गई है. अन्य सब्जियों के दामों में भी करीब पचास फीसदी का इजाफा हो गया है.

प्याज के दामों बेतहाशा बढ़ोतरी.
रिटेल में 100 रुपये किलो तक पहुंचा प्याज का दामबता दें कि रिटेल में प्याज के दाम 100 रुपये को पार कर गए हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि घर कैसे चल पाएगा. वहीं मंडी में विक्रेता से बात की, तो उनका कहना है कि फिलहाल प्याज की कीमतें कम होती हुई नजर नहीं आ रही है. बाकी सब्जियों के दाम आने वाले 20 दिनों में कम होने के आसार हैं. वहीं प्याज के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बुरी तरह से त्योहारी सीजन में बिगड़ गया है.

पीछे से नहीं आ रहा स्टॉक

प्याज के दाम बढ़ने की एक वजह यह बताई जा रही है कि पीछे से उसकी सप्लाई कम है. विक्रेता आरोप लगा रहे हैं कि प्याज का स्टॉक कालाबाजारी के लिए किया जा रहा है. इसी वजह से प्याज का दाम लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सरकार के लिए भी प्याज का बढ़ता हुआ दाम चिंता का विषय है. दिवाली से पहले आम आदमी की थाली में से हरी सब्जी और प्याज गायब हो रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिवाली से पहले एक बार फिर प्याज आंसू रुलाने लगी है. सब्जियों के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं. गाजियाबाद में सब्जी मंडी में प्याज का भाव 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं टमाटर के दाम 50 रुपये किलो, तो आलू के दाम भी 45 रुपये किलो हो गए हैं. यही नहीं, शिमला मिर्च 100 रुपये किलो हो गई है. अन्य सब्जियों के दामों में भी करीब पचास फीसदी का इजाफा हो गया है.

प्याज के दामों बेतहाशा बढ़ोतरी.
रिटेल में 100 रुपये किलो तक पहुंचा प्याज का दामबता दें कि रिटेल में प्याज के दाम 100 रुपये को पार कर गए हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि घर कैसे चल पाएगा. वहीं मंडी में विक्रेता से बात की, तो उनका कहना है कि फिलहाल प्याज की कीमतें कम होती हुई नजर नहीं आ रही है. बाकी सब्जियों के दाम आने वाले 20 दिनों में कम होने के आसार हैं. वहीं प्याज के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बुरी तरह से त्योहारी सीजन में बिगड़ गया है.

पीछे से नहीं आ रहा स्टॉक

प्याज के दाम बढ़ने की एक वजह यह बताई जा रही है कि पीछे से उसकी सप्लाई कम है. विक्रेता आरोप लगा रहे हैं कि प्याज का स्टॉक कालाबाजारी के लिए किया जा रहा है. इसी वजह से प्याज का दाम लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सरकार के लिए भी प्याज का बढ़ता हुआ दाम चिंता का विषय है. दिवाली से पहले आम आदमी की थाली में से हरी सब्जी और प्याज गायब हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.