ETV Bharat / briefs

NTIS के प्रमुख आलोक जोशी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में शामिल

NTIS के प्रमुख आलोक जोशी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में शामिल.अजित डोभाल की देख रेख में हुई नियुक्ति. NSAB को मिलेगी ऊर्जा.

author img

By

Published : Mar 23, 2019, 6:49 PM IST

Updated : Mar 23, 2019, 11:53 PM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल

नई दिल्ली: अनुसंधान व विश्लेषण विंग के पूर्वचीफऔर राष्ट्रीय तकनीकीअनुसंधान संगठन (NTIS) के प्रमुख आलोक जोशी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है.

आपको बता दें कि पिछले दिसंबर से एनएसएबी का विस्तार किया गया है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि राजनयिकों से लेकर RAW, IB, NTRO, के प्रमुख सभी NSAB में शामिल हैं. इन सभी की नियुक्तियां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की देख-रेख में की जा रही हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

माना जा रहा है कि जोशी के आने से देश के राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थानों में खासकर NSAB में नई ऊर्जा आएगी. पिछले वर्ष दिसंबर में पूर्व राजनयिक अमर शाह, पूर्व आईबी प्रमुख आसिफ इब्राहिमऔर तिलक देवशेर को भी NSAB में शामिल किया गया था.

पढे़ं-राष्ट्रीय संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम बना हुआ है: भारत

इससे पहले जनवरी में पूर्व भारतीय सेना उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतोसाहा को NSAB में शामिल किया गया था.

अटल बिहारी सरकार के दौरान केसी पंत की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की सिफारिशों पर भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा का पुनर्गठन किया गया. टास्क फोर्सकी सिफारिश के अंतर्गत टियर सुरक्षा की संरचना की गई,जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग (NSC) रणनीतिक नीति समूह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड शामिल हैं.

नई दिल्ली: अनुसंधान व विश्लेषण विंग के पूर्वचीफऔर राष्ट्रीय तकनीकीअनुसंधान संगठन (NTIS) के प्रमुख आलोक जोशी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है.

आपको बता दें कि पिछले दिसंबर से एनएसएबी का विस्तार किया गया है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि राजनयिकों से लेकर RAW, IB, NTRO, के प्रमुख सभी NSAB में शामिल हैं. इन सभी की नियुक्तियां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की देख-रेख में की जा रही हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

माना जा रहा है कि जोशी के आने से देश के राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थानों में खासकर NSAB में नई ऊर्जा आएगी. पिछले वर्ष दिसंबर में पूर्व राजनयिक अमर शाह, पूर्व आईबी प्रमुख आसिफ इब्राहिमऔर तिलक देवशेर को भी NSAB में शामिल किया गया था.

पढे़ं-राष्ट्रीय संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम बना हुआ है: भारत

इससे पहले जनवरी में पूर्व भारतीय सेना उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतोसाहा को NSAB में शामिल किया गया था.

अटल बिहारी सरकार के दौरान केसी पंत की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की सिफारिशों पर भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा का पुनर्गठन किया गया. टास्क फोर्सकी सिफारिश के अंतर्गत टियर सुरक्षा की संरचना की गई,जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग (NSC) रणनीतिक नीति समूह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड शामिल हैं.

Intro:New Delhi: In a significant development, former Research & Analysis Wing (R&AW) and National Technical Research Organisation (NTRO) chief Aloke Joshi has been included in the National Security Advisory Baord (NSAB). The NSAB has been expanded since December last.


Body:Jishi's inclusion is seem to be a major booster for NSAB especially in the country's national security establishment.

Government sources said that all the appointments are being taken under the observation of the National Security Advisor (NSA) Ajit Doval. Ranging from diplomats to chiefs of R&AW, IB, NTRO all are included in the NSAB.

In December former diplomat Amar Shah, ex-IB chief Asif Ibrahim, Tilak Devesher, a former R&AW officer have been included. In January, former deputy chief of Indian Army Lt Gen Subrata Saha was included in the NSAB.


Conclusion:Over the years India's national security establishment has been restructured on the recommendations of a task force headed by KC Pant during the Atal Bihari Vajpayee Governmnet.

With the task force's recommendations a three tier security structure has been made including National Security Council (NSC) headed by Prime Minister, strategic policy group and National Security Advisory Board.

End.
Last Updated : Mar 23, 2019, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.