नई दिल्ली: अनुसंधान व विश्लेषण विंग के पूर्वचीफऔर राष्ट्रीय तकनीकीअनुसंधान संगठन (NTIS) के प्रमुख आलोक जोशी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है.
आपको बता दें कि पिछले दिसंबर से एनएसएबी का विस्तार किया गया है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि राजनयिकों से लेकर RAW, IB, NTRO, के प्रमुख सभी NSAB में शामिल हैं. इन सभी की नियुक्तियां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की देख-रेख में की जा रही हैं.
माना जा रहा है कि जोशी के आने से देश के राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थानों में खासकर NSAB में नई ऊर्जा आएगी. पिछले वर्ष दिसंबर में पूर्व राजनयिक अमर शाह, पूर्व आईबी प्रमुख आसिफ इब्राहिमऔर तिलक देवशेर को भी NSAB में शामिल किया गया था.
पढे़ं-राष्ट्रीय संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम बना हुआ है: भारत
इससे पहले जनवरी में पूर्व भारतीय सेना उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतोसाहा को NSAB में शामिल किया गया था.
अटल बिहारी सरकार के दौरान केसी पंत की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की सिफारिशों पर भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा का पुनर्गठन किया गया. टास्क फोर्सकी सिफारिश के अंतर्गत टियर सुरक्षा की संरचना की गई,जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग (NSC) रणनीतिक नीति समूह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड शामिल हैं.