नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक शुरू हो खत्म हो चुकी है. लोकसभा चुनाव-2019 के प्रत्याशियों को लेकर यह बैठक की गई थी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आज बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती थी, जोकि नहीं हुई है.
CEC की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई नेता मौजूद रहे. बैठक में राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली भी मौजूद थे.
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 91 सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान होना था, जोकि नहीं हुआ.
बता दें कि 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की शुरुआत हो चुकी है. नामांकन की अंतिम तारीख 25 मार्च है.
इससे पहले गत शनिवार को भी बीजेपी CEC की बैठक हुई थी. देर रात तक चली बैठक के बाद आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 123 उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी की गई थी.
शनिवार की बैठक के बाद अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी 54 उम्मीदवारों की लिस्ट रविवार को ही जारी की गई थी.
इन दोनों राज्यों में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. इन राज्यों में पहले चरण में 11 अप्रैल को ही मतदान कराए जाएंगे.
बता दें कि पहले ये बैठक सोमवार को होनी थी, हालांकि, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इसे टाल दिया गया था. इससे पहले कांग्रेस अब तक उम्मीदवारों की 5 सूची जारी कर चुकी है.