नई दिल्ली: मानसून से पहले जल जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम तैयारी में जुट गया है. जिसके चलते पूर्वी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर संजय गोयल ने अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की.
इस मीटिंग में मेयर संजय गोयल ने निगम अधिकारियों के साथ कुछ खास मुद्दों पर चर्चा की कि कैसे लोगों को जल जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए जागरूक किया जाए.
बच्चों के जरिए जागरूकता अभियान
संजय गोयल ने बताया कि बच्चों के माध्यम से परिवार में जागरूकता लाने का फैसला लिया गया है. क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी जल जनित बीमारियों के रोकथाम के उपाय स्कूलों में जाकर बताए जाएंगे ताकि बच्ची अपने परिवार के दूसरे सदस्यों को भी जागरूक कर सकें.
बॉर्डर एरिया पर भी होगा काम
इसके अलावा बॉर्डर क्षेत्रों में जल जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए दिल्ली से सटे राज्य के साथ तालमेल बैठा कर बीमारियों के रोकथाम के लिए छिड़काव किया जाएगा. इस संबंध में जल्द ही दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद नगर निगम अधिकारियों के साथ मीटिंग की जाएगी. वहीं संजय गोयल ने दावा किया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में इस साल अबतक डेंगू के एक भी मामले दर्ज नहीं हुए.