नई दिल्ली/गाजियाबाद: इस महंगाई के जमाने में आम आदमी की कमर पर एक और बोझ बढ़ गया है. दूध की सप्लाई करने वाली महत्वपूर्ण दूध कंपनी मदर डेयरी के दामों में इजाफा हो गया है.
2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा
मशहूर दूध कंपनी मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है जो आज से लागू हो गया है. जब लोगों से दूध पर बढ़े दामों पर बात की गई तो उनकी मिली जुली प्रतिक्रिया मिली.
लोगों ने कहा कि रेट बढ़ने से महंगाई पर असर पड़ेगा, हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि जब शराब के दाम बढ़ सकते हैं तो दूध के क्यों नहीं बढ़ सकते ?
सुबह के वक्त जिन लोगों को यह नहीं पता था कि दूध के दाम बढ़ चुके हैं. उनको जब एक रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त चुकाने पड़े तब उन्हें पता लग गया कि दूध के दाम बढ़ चुके हैं.
मोदी से है उम्मीद
एक बार फिर मोदी सरकार आ चुकी है. अब लोगों को उम्मीद है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में भी नियंत्रण होगा. लेकिन पेट्रोल-डीजल के दामों में नियंत्रण से पहले दूध के दाम बढ़ जाने से लोगों को झटका जरूर लगा है.