नई दिल्ली: दिल्ली के झुग्गी वाले इलाकों में काफी भीड़भाड़ रहती है और ऐसे इलाकों में मकान भी काफी छोटे-छोटे होते हैं. जिनमें रहने वाले लोगों के लिए सुविधाएं नाम मात्र ही होती हैं. इन इलाकों में शौचालय की भारी कमी होने से लोगों को शौच के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए शौचालयों में जाना पड़ता है.
इसी के चलते आदर्श नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक पवन कुमार शर्मा ने जहांगीरपुरी में जी ब्लॉक इलाके में दिल्ली सरकार द्वारा सार्वजनिक नि:शुल्क शौचालय का उद्घाटन किया.
इस शौचालय की मुख्य विशेषता यह है कि यह स्लम एरिया के हिसाब से आधुनिक शौचालय बनाया गया है. इसमें सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. महिलाएं, पुरुष और विकलांग सभी इस शौचालय का अपनी जरूरत के हिसाब से प्रयोग कर सकते हैं.
नि:शुल्क है ये शौचालय
आम आदमी पार्टी के आदर्श नगर से विधायक पवन कुमार शर्मा ने लोगों की जरूरत के हिसाब से शौचालय बनवाया है. साथ ही कर्मचारियों को निर्देश दिया कि यह बिल्कुल नि:शुल्क है और मेंटेनेंस के नाम पर स्थानीय लोगों से एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा. इसका मेंटेनेंस दिल्ली सरकार के द्वारा किया जाएगा साथ ही महिलाओं के लिए यहां पर महिला गार्ड की भी तैनाती की गई है.