हरारे: पूर्वी जिम्बाब्वे में शुक्रवार को आए चक्रवात 'इडाई' में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग लापता हैं. जिम्बाब्वे सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी है. जिम्बाब्वे का पड़ोसी देश मोजाम्बिक भी प्रभावित हुआ है.
जिम्बाब्वे के सूचना मंत्रालय ने ट्वीट किया कि अधिकतर मौत चिमनीमानी पूर्व में हुईं.
जिम्बाब्वे के नागरिक सुरक्षा विभाग ने कहा है, 'अब तक कुल 70 लोगों के लापता होने की खबर मिली है.'
तूफान के दौरान मोजाम्बिक सीमा से लगे मनिकालैंड प्रांत में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए तथा कई पुल बह गए.
अबू धाबी की यात्रा पर गए राष्ट्रपति इमर्सन म्नांगगवा ने प्रभावित क्षेत्रों में आपदा की स्थिति घोषित कर दी है.