नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आज भारत बंद बुलाया गया. किसान संगठनों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद का आह्वान किया था. दिल्ली के कपासहेडा बॉर्डर पर गुरुग्राम की तरफ से मंगलवार सुबह से ही दिल्ली मे आने वाले वाहन के साथ आते जाते रहे. किसान भारत बंद का असर गुरुग्राम के बॉर्डर पर नहीं दिखा सब सामान्य स्तिथि दिखे. लोगों कपासहेडा गांव की जनता मोदी के किसान बिल के समर्थन में आए.
कपासहेडा बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस, BSF और CISF जवान तैनात दिखे
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का भारत बंद सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहा बंद कापसहेडा बॉर्डर पर तैनात दिल्ली के जवान राजेन्द्र कुमार ईटीवी भारत को बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम की तरफ से रोजना की तरह लोगो सामान्य रूप से आ जा रहे हैं. इस बॉर्डर पर किसानों का कोई घेराव प्रदर्शन नही हुआ है. दिल्ली की तरफ से भी गुरुग्राम में अपनी मंजिल को और आराम से जा रहे हैं. किसान भारत बंद का असर कपासहेडा के बॉर्डर नही है आला अधिकारियों ने सख्त दिशा निर्देश दिए हुऐ है उस सख्ती का अभी असर देखने को मिल रहा है.
कपासहेडा गांंव की जनता किसान बिल के समर्थन करती दिखी
किसान बिल को लेकर देश में विपक्षी पार्टी किसान आंदोलन में खुद कर किसान बिल पास का विरोध करने सड़क पर उतरी है. दिल्ली के कपासहेडा बॉर्डर पर गांव के निवासी अशोक यादव ने बताया कि दिल्ली के कपासहेडा बार्डर पर विपक्षी नेताओं द्वारा बुलाया गया भारत बंद का असर इस बॉर्डर पर नही है. सभी लोग आ-जा रहे हैं. रोजाना जैसे माहौल में कपासहेडा गांव के किसान मोदी द्वारा लाए गए किसान बिल का समर्थन करते हैं. आज विपक्षी पार्टी की बुलाई गई हड़ताल भी दिल्ली में फेल हो गई है. देश का असली किसान मोदी के साथ खड़ा है. आज की हड़ताल का जनता पर कोई असर नहीं दिखा. सभी बॉर्डर पार करके अपने-अपने काम पर आ जा रहे है.