नई दिल्ली: राजधानी में सड़कों पर होने वाले अपराध को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गंभीरता से संज्ञान लिया है. उन्होंने पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई है कि वो खुद भी सड़क पर उतरें. दिन-रात वो भी गश्त करें ताकि लोगों में सुरक्षा का माहौल बने.
अभी अधिकतर जगहों पर सिपाही से लेकर एसएचओ स्तर के पुलिसकर्मी ही गश्त करते हुए दिखते हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
LG ने अपराधों पर प्रभावी रूप से अकुंश लगाने के लिए मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
इस दौरान विशेष आयुक्त(अपराध) सतीश गोलचा ने उपराज्यपाल को बताया कि दिल्ली पुलिस सड़क पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए क्या उपाय कर रही है. उन्होंने ये भी बताया कि अपराधियों की पहचान, बुरे चरित्र के लोग, घोषित अपराधी, और जेल से परोल/बेल पर छूटे अपराधियों की नियमित रूप से पहचान की जा रही है.
हर थाने में बनी एन्टी स्नैचिंग टीम
विशेष आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि सड़क पर होने वाले अपराध को ध्यान में रखते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए औचक निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि हर पुलिस स्टेशन में एंटी स्नैचिंग टीम का गठन किया गया है जो बीट स्टाफ, प्रहरी और मुखबिर के लगातार संपर्क में रहेगा.
64 संवेदनशील जगह हुई चिन्हित
पुलिस ने उपराज्यपाल को बताया कि राजधानी में 64 संवेदनशील जगहों (29 नार्थ जोन और 35 साउथ जोन) की पहचान की गई है.
- मथुरा रोड-आश्रम चौक से बदरपुर फ्लाइओवर,
- लाला लाजपत राय मार्ग
- सिगनेचर ब्रीज से भोपुरा बॉर्डर
- रानी झांसी रोड
- आई.एस.बी.टी कश्मीरी गेट से खालसा कालेज
इन जगहों पर पीसीआर वैन सहायक पुलिस आयुक्त की निगरानी में रात 10 बजे से लेकर सुबह 3 बजे तक ईआरवी/ क्यूआरटी के साथ अतिरिक्त गश्त कर रही है.
ड्रग्स-हथियार पर लगे अंकुश
बैठक में LG ने कहा कि राजधानी में अवैध शराब, ड्रग्स और हथियार की बिक्री पर अकुंश लगाने के लिए तुरंत कदम उठाएं. साथ ही उन्होंने इच्छा जताई कि इसके लिए पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय कर कार्रवाई करें.
उन्होंने निर्देश दिये कि दिन में सड़कों पर पुलिस खूब नजर आए और रात में आवासीय कालोनियों के अन्दर उनकी मौजूदगी दिखनी चाहिए. इसके लिए पुलिस ज्यादा से ज्यादा बाइक पेट्रोलिंग करे.
उपराज्यपाल ने कहा कि अधिकतम प्रभाव के लिए सीनियर पुलिस अधिकारी खुद भी दिन/रात सड़कों पर गश्त करें .