नई दिल्ली/ग्नेटर नोएडा: होली का पर्व का जश्न अब देश के अलग-अलग हिस्सों में शुरू हो गया हैं. ऐसे में बुधवार को ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रंग बरसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे को रंग लगाया साथ ही जमकर डांस भी किया.
'होली का उत्सव अपने साथ लेकर आता है सकारात्मक ऊर्जा'
कॉलेज के ग्रुप चेयरमैन राजेश गुप्ता ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का उत्सव अपने साथ सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है और आसमान में बिखरे गुलाल की तरह ऊर्जा को चारों ओर बिखेर देता है. होली रंगों का त्योहार है इसे प्रेम पूर्वक खेलना चाहिए.
'होली की मस्ती में लोग भूलते है आपसी बैर'
जीएनआईओटी के एमबीए इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर डॉ. सविता मोहन ने छात्रों को "रंग बरसे" कार्यक्रम के लिए बधाई दी और कहा कि होली आनंद से भरा रंगों का त्योहार है. यह भारतीय भूमि पर प्राचीन समय से मनाया जाता है. इस त्यौहार की खास बात यह है की इसकी मस्ती में लोग आपसी बैर तक भूल जाते हैं.
कार्यक्रम मे सभी छात्रों और शिक्षको ने विभिन्न प्रस्तुति दी. जिसमे ग्रुप और सोलो डांस, कविता, हास्य रचना और गानों ने सभी का मन मोह लिया.