नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कारपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की पत्नी दीपा को जस्टिस ए के चावला निर्देश दिया है कि वो ईडी की नोटिस के संबंध में सीबीआई कोर्ट का दरवाजा खटखटाए.
दरअसल दीपा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था. याचिका में उन्होंने कहा था कि ईडी की नोटिस पर पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर की बजाय उसके आवास पर पूछताछ के लिए दिशानिर्देश जारी किया जाए.
दीपा ने याचिका में कहा था कि किसी महिला को भारतीय दंड संहिता की धारा 160 के तहत ईडी के दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जा सकता है. दीपा को ईडी ने 22 अप्रैल को ईडी दफ्तर आकर पूछताछ में शामिल होने का नोटिस जारी किया था.
पिछले 11 अप्रैल को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दीपा को निर्देश दिया था कि वो ईडी की नोटिस पर दो सप्ताह के भीतर जांच में शामिल हों, तब तक ईडी दीपा के खिलाफ कोई निरोधात्मक कार्रवाई नहीं करे.
दीपा ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया था. दीपा ने अपनी याचिका में कहा है कि अगर वो जांच में सहयोग करने के लिए भारत आती है तो उसे कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
30 मार्च कोर्ट में चार्जशीट दाखिल
पिछले 30 मार्च को ईडी ने कोर्ट में तलवार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. ईडी ने दीपक तलवार के अलावा उसके पुत्र आदित्य तलवार को भी आरोपी बनाया है. कोर्ट 15 अप्रैल को इस चार्जशीट पर संज्ञान ले सकता है.
आरोप पत्र में दीपक तलवार पर राजनेताओं और नौकरशाहों से सांठ-गांठ कर एयर इंडिया को नुकसान पहुंचाने की साज़िश रचने का आरोप लगाया गया है. चार्जशीट में कहा गया है कि निजी एयरलाइंस को लाभ वाले रूट पर लाने के लिए आपराधिक साजिश रचा गया जिससे एयर इंडिया को काफी नुकसान झेलना पड़ा.
'एयर इंडिया को काफी नुकसान झेलना पड़ा'
ईडी के मुताबिक तलवार ने विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में काम किया और इस कारण एयर इंडिया को काफी नुकसान झेलना पड़ा. इसके बदले में विदेशी एयरलाइंस कंपनियों ने तलवार की कंपनी को 23 अप्रैल 2008 से 6 फरवरी 2009 के बीच करीब 4.33 अरब रुपये दिए थे.
प्रत्यर्पित कर भारत लाये जाने के बाद दीपक तलवार के खिलाफ यह पहली चार्जशीट है. दीपक तलवार को दुबई में 30 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद दुबई निवासी व्यवसायी राजीव सक्सेना को भी गिरफ्तार कर 31 जनवरी को भारत लाया गया था. राजीव सक्सेना सरकारी गवाह बन गया है जबकि दीपक तलवार अभी जेल में बंद है.