नई दिल्ली: सरकार पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के नये चेयरमैन के चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी. नया चेयरमैन मौजूदा प्रमुख हेमंत जी कांट्रैक्टर का स्थान लेगा जिनका कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है.
सूत्रों ने कहा, ‘वित्त मंत्रालय पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के प्रमुख के चयन को लेकर जल्दी ही चयन प्रक्रिया शुरू करेगा.’
कांट्रैक्टर का कार्यकाल 30 अप्रैल 2019 को समाप्त होगा. वह पीएफआरडीए के पहले चेयरमैन हैं. वह अक्टूबर 2014 को पीएफआरडीए से जुड़े थे.
कानून के तहत चेयरमैन का कार्यकाल पांच साल या 65 साल की उम्र तक, जो भी पहले हो, होगा.
पीएफआरडीए से जुड़ने से पहले कांट्रैक्टर एसबीआई में प्रबंध निदेशक थे.