ETV Bharat / briefs

दुबई के अस्पताल में गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं परवेज मुशर्रफ, PAK लौटने की ख्वाहिश - accused in sedition cases

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को दुर्लभ बीमारी. 2016 से ही दुबई में रह रहे हैं मुशर्रफ. देश द्रोह के मुकदमे का कर रहे हैं सामना. पाक लौटने की है ख्वाहिश

परवेज मुशर्रफ ईटीवी भारत
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 12:02 AM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:30 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जर्नल परवेज मुशर्रफ को दुर्लभ बीमारी से ग्रहस्त होने के कारण दुबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बीमारी के कारण उनका तंत्रिका तंत्र बुरी तरह से प्रभावित हो गई है.

मुशर्रफ 2016 से ही दुबई में रह रहे हैं. उन पर 2007 से संविधान को निलंबित करने करने के आरोप में देश द्रोह का मुकद्दमा चल रहा है.इस मामले की सुनवाई 2014 में शुरु हुई थी. गौरतलब यह है कि अगर इस मामले में वह दोषी पाए गए तो उनको सजा ए मौत दी जा सकती है. वो मुकद्दमे की सुनवाई से ही पाकिस्तान छोड़ कर दुबई चले गए थे.

पढ़ें-पाक आतंकी संगठनों को नष्ट करने के लिए अवश्य कार्रवाई करे: पोम्पियो, गोखले

शनिवार को मुशर्रफ की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी बीमारी की जानकारी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के महा सचिव ने दी.

एपीएमएल के ओवरसीज अध्यक्ष अफजाल सिद्दीकी ने डानन्यूज टीवी को बताया कि मुशर्रफ को एमीलॉयडोसिस नामक दुर्लभ बीमारी हो गई है और इसका इलाज चल रहा है.

पार्टी के अनुसार उन्हें डाक्टरों ने पूरी तरह से सेहतमंद होने तक पूर्ण आराम करने की हिदायत दी गई है. पूर्व राष्ट्रपति की पिछले साल अक्टूबर में हुई एक बीमारी ने ‘‘उनके तंत्रिका तंत्र को कमजोर’’ कर दिया था. उस समय लंदन में उनका इलाज हुआ था.
सिद्दीकी ने बताया कि एमीलॉयडोसिस की वजह से शरीर के विभिन्न अंगों में प्रोटीन का जमाव हो गया. इसकी वजह से उन्हें खड़े होने और चलने में तकलीफ हो रही थी.
उन्होंने कहा कि इसके इलाज में पांच छह महीने का वक्त लग सकता है और पूरी तरह सेहतमंद होने के बाद मुशर्रफ का पाकिस्तान वापस जाने का इरादा है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जर्नल परवेज मुशर्रफ को दुर्लभ बीमारी से ग्रहस्त होने के कारण दुबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बीमारी के कारण उनका तंत्रिका तंत्र बुरी तरह से प्रभावित हो गई है.

मुशर्रफ 2016 से ही दुबई में रह रहे हैं. उन पर 2007 से संविधान को निलंबित करने करने के आरोप में देश द्रोह का मुकद्दमा चल रहा है.इस मामले की सुनवाई 2014 में शुरु हुई थी. गौरतलब यह है कि अगर इस मामले में वह दोषी पाए गए तो उनको सजा ए मौत दी जा सकती है. वो मुकद्दमे की सुनवाई से ही पाकिस्तान छोड़ कर दुबई चले गए थे.

पढ़ें-पाक आतंकी संगठनों को नष्ट करने के लिए अवश्य कार्रवाई करे: पोम्पियो, गोखले

शनिवार को मुशर्रफ की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी बीमारी की जानकारी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के महा सचिव ने दी.

एपीएमएल के ओवरसीज अध्यक्ष अफजाल सिद्दीकी ने डानन्यूज टीवी को बताया कि मुशर्रफ को एमीलॉयडोसिस नामक दुर्लभ बीमारी हो गई है और इसका इलाज चल रहा है.

पार्टी के अनुसार उन्हें डाक्टरों ने पूरी तरह से सेहतमंद होने तक पूर्ण आराम करने की हिदायत दी गई है. पूर्व राष्ट्रपति की पिछले साल अक्टूबर में हुई एक बीमारी ने ‘‘उनके तंत्रिका तंत्र को कमजोर’’ कर दिया था. उस समय लंदन में उनका इलाज हुआ था.
सिद्दीकी ने बताया कि एमीलॉयडोसिस की वजह से शरीर के विभिन्न अंगों में प्रोटीन का जमाव हो गया. इसकी वजह से उन्हें खड़े होने और चलने में तकलीफ हो रही थी.
उन्होंने कहा कि इसके इलाज में पांच छह महीने का वक्त लग सकता है और पूरी तरह सेहतमंद होने के बाद मुशर्रफ का पाकिस्तान वापस जाने का इरादा है.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMA FGN8
PAK-MUSHARRAF-LD HEALTH
Musharraf admitted to Dubai hospital after reaction from rare disease : Party
         Islamabad, Mar 18 (PTI) Pakistan's former military ruler Pervez Musharraf has been admitted to a hospital in Dubai after suffering a reaction from a rare disease that has weakened his nervous system, his party has said.
         General (retd) Musharraf, 75, who has been living in Dubai since March 2016, is facing the treason case for suspending the Constitution in 2007, a punishable offence for which he was indicted in 2014.
         A conviction for high treason carries the death penalty or life imprisonment.
         The former army chief left for Dubai for medical treatment and has not returned since, citing security and health reasons.
         Musharraf was rushed to the hospital as an emergency on Saturday night after his condition suddenly worsened, All Pakistan Muslim League (APML) Secretary-General Mehrene Adam Malik said Sunday.
         APML Overseas President Afzaal Siddiqui told DawnNewsTV that Musharraf suffered a reaction from amyloidosis, a rare condition for which the former president has been receiving medical care.
         According to the party, the former president has been advised complete bed rest by doctors till his full recovery.
         Siddiqui informed about Musharraf's illness in October last year, saying the former president's disease has "weakened his nervous system". At the time, he was being treated for the condition in London.
         "Due to amyloidosis, broken protein starts getting deposited in various organs," Siddiqui said. "[As a result] Pervez Musharraf has difficulty in standing and walking."
          Amyloidosis is a rare disease that occurs when a substance called amyloid builds up in a person's organs. Amyloid is an abnormal protein that is produced in the bone marrow and can be deposited in any tissue or organ.
         Amyloidosis can affect different organs in different people. Amyloidosis frequently affects the heart, kidneys, liver, spleen, nervous system and digestive tract. Severe amyloidosis can lead to life-threatening organ failure.
         The APML official had then said that Musharraf's treatment could continue for up to five or six months.
         Upon his full recovery, Siddiqui had said, Musharraf intends to return to Pakistan.
         Musharraf, who ruled Pakistan from 1999 to 2008, has been declared a fugitive in the Benazir Bhutto assassination case and the Red Mosque cleric killing case. PTI

NSA
NSA
03181437
NNNN
Last Updated : Mar 19, 2019, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.