नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकास नगर डीप एन्क्लेव पार्ट-4 इलाके में आधी रात को अचानक बिजली के खंभे में आग लग गई. आग लगने से कई घंटों तक धमाके होते रहे. ऐसे में बिजली विभाग को शिकायत दी गई. धमाके के कारण इलाके की बिजली गुल रही और लोग परेशान दिखे.
शिकायत के बावजूद नहीं आए कर्मचारी
बिजली के खंभे में आग लगने से देखते ही देखते बिजली के तारों में धमाका शुरू हो गया और कई घंटों तक आतिशबाजी होती रही. वहीं बिजली के तारों में धमाके के चलते इलाके की बिजली भी गुल हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा बीएसईएस बिजली विभाग को कई बार शिकायत की गई. कई घंटे बीतने के बाद भी बीएसईएस कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे.
लगभग 5 घंटे बीतने के बाद सुबह के समय कर्मचारी पहुंचे और तारों को ठीक करने का काम शुरू किया, लेकिन आग और धमाके के चलते बिजली के तार टूट कर खंभे से नीचे गिर चुके थे.