नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नेताजी सुभाष पैलेस इलाके में डीडीए के ग्राउंड के अंदर बने शादियों के पंडाल में तेज हवाओं के कारण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उस की लपटे दूर तक देखी जा सकती थी.
आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पंडाल के अंदर खड़ी एक कार और फर्नीचर जलकर राख हो गए. साथ ही पंडाल के अंदर रखे एलपीजी सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ. गनीमत यह रही कि उस वक्त पंडाल के अंदर कोई कर्मचारी नहीं था जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
केशव पुरम में भी आग
सोमवार की रात हवाएं इतनी तेज थी कि नेताजी सुभाष पैलेस इलाके में शादी के पंडाल की आग की चिंगारी केशव पुरम इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में भी जा पहुंची.
यहां पर बने गत्ते के एक गोदाम में आग लग गई. गनीमत यह रही कि दोनों जगह आग भयंकर लगी लेकिन हताहत कोई नहीं हुआ.
फिलहाल दमकल विभाग और नेताजी सुभाष पैलेस थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग में ओर क्या क्या नुकसान हुआ है.