ETV Bharat / briefs

9 लोकसभा सीटों के लिए बीजद की पहली सूची में आठ नए चेहरे शामिल - विधानसभा चुनाव

बीजद ने अपनी पहली सूची में आठ नए चेहरों को शामिल किया है. यहां 11 अप्रैल से शुरू होकर चुनाव चार चरणों में संपन्न होंगे.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:16 PM IST

भुवनेश्वर : सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की ओर से राज्य में लोकसभा की नौ सीटों के लिए जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में सात मौजूदा सांसदों को जगह नहीं दी गई है.

राज्य में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव साथ-साथ होने हैं. यहां 11 अप्रैल से शुरू होकर चुनाव चार चरणों में संपन्न होंगे.

पार्टी अध्यक्ष एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यसभा के दो सांसदों और बीजद में हाल ही में शामिल हुए कांग्रेस के दो सदस्यों समेत आठ नये चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने की सोमवार को घोषणा की.

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के हेमनंदा बिसवाल की बेटी सुनीता को सुंदरगढ़ सीट से उतारा गया है. यह राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट है जिस पर भाजपा को 2014 में जीत मिली थी.

बीजद ने कंधमाल की सांसद प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह को टिकट नहीं दी है. उनके स्थान पर राज्यसभा सांसद अच्युत सामंत को चुना गया है.

कोरापुट लोकसभा सीट के लिए पटनायक ने मौजूदा सांसद झिन्ना हिकाका के स्थान पर उनकी पत्नी कौशल्या को टिकट दी है.

पार्टी ने धर्मगढ़ से विधायक पुष्पेंद्र सिंह देव को कालाहांडी लोकसभा सीट के लिए नामित किया है. वह मौजूदा सांसद अर्क केशरी देव की जगह लेंगे.

पटनायक ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के साथ ही विधानसभा चुनावों के लिए 147 में से 54 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी की.

भुवनेश्वर : सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की ओर से राज्य में लोकसभा की नौ सीटों के लिए जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में सात मौजूदा सांसदों को जगह नहीं दी गई है.

राज्य में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव साथ-साथ होने हैं. यहां 11 अप्रैल से शुरू होकर चुनाव चार चरणों में संपन्न होंगे.

पार्टी अध्यक्ष एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यसभा के दो सांसदों और बीजद में हाल ही में शामिल हुए कांग्रेस के दो सदस्यों समेत आठ नये चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने की सोमवार को घोषणा की.

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के हेमनंदा बिसवाल की बेटी सुनीता को सुंदरगढ़ सीट से उतारा गया है. यह राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट है जिस पर भाजपा को 2014 में जीत मिली थी.

बीजद ने कंधमाल की सांसद प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह को टिकट नहीं दी है. उनके स्थान पर राज्यसभा सांसद अच्युत सामंत को चुना गया है.

कोरापुट लोकसभा सीट के लिए पटनायक ने मौजूदा सांसद झिन्ना हिकाका के स्थान पर उनकी पत्नी कौशल्या को टिकट दी है.

पार्टी ने धर्मगढ़ से विधायक पुष्पेंद्र सिंह देव को कालाहांडी लोकसभा सीट के लिए नामित किया है. वह मौजूदा सांसद अर्क केशरी देव की जगह लेंगे.

पटनायक ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के साथ ही विधानसभा चुनावों के लिए 147 में से 54 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी की.

ZCZC
PRI GEN NAT
.BHUBANESHWAR CAL5
OD-POLL-BJD LIST
8 new faces in BJD's first list for 9 LS seats
         Bhubaneswar, Mar 18 (PTI) The ruling BJD dropped seven sitting MPs as it released list of candidates for nine Lok Sabha seats that will go to polls in first two phases.
         The Lok Sabha and Assembly polls will be held simultaneously in the state in four phases beginning April 11.
         Party president and Odisha Chief Minister Naveen
Patnaik Monday fielded eight new faces, including two Rajya Sabha MPs and two Congress turncoats who joined the BJD recently.
         Former Congress chief minister Hemananda Biswal's
daughter Sunita, who joined the BJD recently, has been fielded from Sundergarh (ST), the lone Lok Sabha seat the BJP won in the state in 2014.
         BJP leader Jual Oram had defeated former India hockey team
captain Dilip Tirkey (BJD) from Sundergarh.
         The BJD denied ticket to Kandhamal MP Pratyusha Rajeswari Singh. She has been replaced by Rajya Sabha MP Achyuta Samanta.
         For Koraput (ST) Lok Sabha seat, Patnaik replaced sitting MP Jhinna Hikaka with his wife Kausalya.
         The BJD nominated Dharmagarh MLA Pushpendra Singh Deo
from Kalahandi Lok Sabha seat. He replaces sitting MP Arka Keshari Deo.
         Patnaik fielded SC & ST Development Minister Ramesh Chandra Majhi from Nabarangpur Lok Sabha seat, replacing Balabhadra Majhi, who had resigned from the party on March 14 and later joined the BJP.
         The BJD chief also replaced Berhampur's sitting MP
Siddhant Mohapatra and fielded former Union minister Chandra
Sekhar Sahoo, who had joined the regional party after
resigning from the Congress.
         Pramila Bisoi, a self-help group member, was given a ticket from Aska Lok Sabha seat, which now remains vacant following the death of BJD MP Ladu Kishore Swain earlier this year.
         Naveen Patnaik had won thrice from Aska Lok Sabha seat, earlier held by his father Biju Patnaik.
         The BJD leadership dropped Bargarh MP Prabhas Kumar
Singh and fielded Rajya Sabha MP Prasanna Acharya in his
place.
         However, sitting MP from Bolangir Kalikesh Narayan
Singh Deo, has been retained to contest from the same seat
again.
         While announcing the party's first list of Lok Sabha
candidates, Patnaik also declared 54 of 147 candidates for the
Assembly polls. PTI AAM SKN NN

DPB
03181901
NNNN
Last Updated : Mar 19, 2019, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.