हैदराबाद: तेलंगाना में कस्टम अधिकारियों ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो यात्रियों की तलाशी के दौरान 800 ग्राम सोना जब्त किया है. इसकी कीमत बाजार में 27 लाख रूपये बताई गई है.
बड़ी चालाकी से दोनों यात्री दुबई से सोना भारत लाने की फिराक में थे. बरामद किए गए सोने की कीमत ₹ 27 लाख बताई गई है.
ड्रिलिंग मशीन में छुपाया था सोना
रियाज नाम का पहला शातिर यात्री ड्रिलिंग मशीन में सोने की बिस्कुट दुबई से छुपा कर भारत ला रहा था. कस्टम अधिकारियों ने जांच के दौरान 600 ग्राम सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
एक ओर शातिर ने कुकर में छुपाया था सोना
एक दूसरा शातिर यात्री 200 ग्राम सोना में चांदी का परत चढ़ा कर उसे कुकर में छुपा कर ला रहा था. इस यात्री को भी कस्टम अधिकारियों ने चेक जांच के क्रम में धर दबोचा.