ETV Bharat / briefs

बच्चों को तलाश रही मेट्रो की हवलदार सीमा, खोई हुई बच्ची को परिवार से मिलाया

मेट्रो में तैनात कॉन्स्टेबल सीमा लगातार खोए हुए बच्चों को उनके घर वालों से मिलवाने का काम कर रही हैं. इसी कड़ी में नजफगढ़ से लापता एक बच्ची को हवलदार सीमा ने उसके घरवालों से मिलवा दिया.

constable seema trace missing child and handover to the family
Missinबच्चों को तलाश रही मेट्रो की हवलदार सीमाg child
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 10:10 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ से लापता हुई एक 7 साल की बच्ची को दिल्ली मेट्रो में कार्यरत महिला हवलदार ने तलाश लिया. हवलदार सीमा ने लोकल पुलिस के सहयोग से इस बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया है. सीमा द्वारा किए गए इस कार्य की मेट्रो डीसीपी द्वारा प्रशंसा की गई है. उन्होंने बताया कि सीमा द्वारा पहले भी बदरपुर में तीन बच्चों को उनके परिवार से मिलवाया जा चुका है.


मेट्रो डीसीपी जितेंद्र मणि के अनुसार हवलदार सीमा खोये हुए बच्चों को तलाश कर उनके परिजनों से मिलवाने का काम करती है. स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार की टीम में तैनात हवलदार सीमा ने कुछ दिन पहले बदरपुर में लापता हुए 3 बच्चों को तलाश कर उनके परिवार से मिलवा दिया था. वह बच्चों की तलाश में बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन एवं चिल्ड्रन होम्स में जाती है. वहां उन बच्चों के बारे में जानकारी जुटाती है. इसके।बाद उन्हें परिवार से मिलवाती है.


बच्ची को परिजनों को सौंपा

हाल ही में हवलदार सीमा को पता चला कि नजफगढ़ से सात वर्षीय बच्ची लापता हुई है. यह बच्ची उसे ककरोला गांव में मिल गई. उसे पता चला कि यह बच्ची 13 दिसंबर को गायब हुई है. उसने संबंधित थाने की पुलिस से संपर्क किया तो इसकी पुष्टि हुई. पुलिस टीम ने इस बच्ची को नजफगढ़ में रहने वाली उसकी मौसी पूजा को सौंप दिया है. नजफगढ़ थाने के जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.

नई दिल्ली: नजफगढ़ से लापता हुई एक 7 साल की बच्ची को दिल्ली मेट्रो में कार्यरत महिला हवलदार ने तलाश लिया. हवलदार सीमा ने लोकल पुलिस के सहयोग से इस बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया है. सीमा द्वारा किए गए इस कार्य की मेट्रो डीसीपी द्वारा प्रशंसा की गई है. उन्होंने बताया कि सीमा द्वारा पहले भी बदरपुर में तीन बच्चों को उनके परिवार से मिलवाया जा चुका है.


मेट्रो डीसीपी जितेंद्र मणि के अनुसार हवलदार सीमा खोये हुए बच्चों को तलाश कर उनके परिजनों से मिलवाने का काम करती है. स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार की टीम में तैनात हवलदार सीमा ने कुछ दिन पहले बदरपुर में लापता हुए 3 बच्चों को तलाश कर उनके परिवार से मिलवा दिया था. वह बच्चों की तलाश में बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन एवं चिल्ड्रन होम्स में जाती है. वहां उन बच्चों के बारे में जानकारी जुटाती है. इसके।बाद उन्हें परिवार से मिलवाती है.


बच्ची को परिजनों को सौंपा

हाल ही में हवलदार सीमा को पता चला कि नजफगढ़ से सात वर्षीय बच्ची लापता हुई है. यह बच्ची उसे ककरोला गांव में मिल गई. उसे पता चला कि यह बच्ची 13 दिसंबर को गायब हुई है. उसने संबंधित थाने की पुलिस से संपर्क किया तो इसकी पुष्टि हुई. पुलिस टीम ने इस बच्ची को नजफगढ़ में रहने वाली उसकी मौसी पूजा को सौंप दिया है. नजफगढ़ थाने के जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.