नई दिल्ली: लोकसभा में करारी हार के बाद कांग्रेस ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शरू कर दी हैं. कांग्रेस अपनी तैयारियों में 42 विधानसभा सीटों पर जहां वे लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर थी, उन पर ज्यादा ध्यान दे रही है. जबकि जिन 5 सीटों पर वे नंबर 1 पर थे, उनके लिए वो खास तरीके से तैयारी कर रहे हैं.
इस चुनाव में खासतौर पर दिल्ली के मुस्लिम वोटरों का भरोसा कांग्रेस के ऊपर दोबारा वापस आता नजर आया है. जिसकी वजह से कांग्रेस दिल्ली की 70 में से 5 विधानसभा सीट पर पकड़ मजबूत कर चुकी है.
कांग्रेस की तैयारियों पर ईटीवी भारत ने दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने खास बातचीत की.
'हार के बाद भी किया अच्छा परफॉर्म'
दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को लोगों से जुड़ने के लिए कह दिया गया है और वह लोग कांग्रेस के विचारों को आम जनता तक पहुंचा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव में मिली हार के बारे में जब हमने सवाल किया तो जितेंद्र कोचर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी पूरी पार्टी की है किसी एक व्यक्ति की नहीं है. हमने पिछली बार के मुकाबले लोकसभा चुनाव में काफी अच्छा परफॉर्म किया है.
'झूठे वादों की सरकार नहीं करेगी विकास'
कोचर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के वोट घटकर 16 फीसदी रह गए. जबकि कांग्रेस के वोट 22.50 फीसदी तक पहुंच गए हैं. इससे साफ पता चलता है कि दिल्ली की जनता का विश्वास कांग्रेस के ऊपर वापस आ रहा है. दिल्ली का विकास सिर्फ शीला दीक्षित जी की सरकार कर सकती है ना कि आम आदमी पार्टी की सरकार, जो कि झूठे वादों की सरकार है.
दिलचस्प होगा विधानसभा चुनाव
कुल मिलाकर देखा जाए तो जिस तरह से लोकसभा चुनाव के नतीजे आए हैं. उसके आधार पर विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. जहां कांग्रेस एक बार फिर कहीं न कहीं वापसी करते हुए नजर आ रही है तो वहीं, लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद आम आदमी पार्टी भी विधानसभा चुनावों में अपना दम दिखाने की कोशिश कर रही है. यानी कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव इस बार तीनों तरफ से कांटे की टक्कर देने वाला है.