नई दिल्ली: दिल्ली सरकार पर सरचार्ज के नाम पर घोटाले के आरोप के बाद दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित सहित कई वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने कई सवाल खड़े किए.
साथ ही कथित तौर पर सरचार्ज के नाम पर वसूले गए 7401 करोड़ रुपये को वापस करने की मांग की. इस बाबत ईटीवी भारत से दिल्ली कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने की बातचीत.
पैसे वापस ना करने पर करेंगे आंदोलन
दिल्ली कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि हमने अरविंद केजरीवाल के समक्ष अपनी सारी बाते रखी हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पिछले साढे़ 4 साल में जनता का पैसा लूटा गया है अगर अरविंद केजरीवाल इस पूरे घोटाले के बाद जनता का पैसा वापस नहीं करते हैं तो हम आंदोलन के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी भी करेंगे.
देवेंद्र यादव ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो दिल्ली कांग्रेस कमेटी जल्द ही सड़कों पर उतरेगी और जनता के लूटे गए पैसों को वापस दिलाने की मांग रखेगी. वहीं इस दरम्यान दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने पानी के मुद्दे पर भी केजरीवाल से सवाल खड़े किए और उन्हें कहा कि जिस तरीके से दिल्ली की जनता को पानी नहीं मिल रहा है इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जाए.