नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते 9000 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में हालात चिंता जनक बने हुए हैं. इसी बीच नॉर्थएमसीडी में कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सीधे तौर पर आप की दिल्ली सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से ही राजधानी दिल्ली में लगातार मृत्यु दर बढ़ रही है और देश की राजधानी दिल्ली में हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं.
'इस्तीफा दें स्वास्थ्य मंत्री'
मुकेश गोयल ने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन राजधानी दिल्ली के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने में पूरी तरह से विफल रहे हैं.जिसकी वजह से आज मृत्यु दर बढ़ रही है.नैतिक जिम्मेदारियों के आधार पर सत्येंद्र जैन को अपने पद से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए.दिल्ली सरकार ने अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से नही निभाया, ना ही जमीनी स्तर पर काम किया.जिसकी वजह से आज दिल्ली की जनता के मन में कोरोना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है. विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा करने वाली दिल्ली सरकार लोगों को सामान्य स्वास्थ्य सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही हैं.