नई दिल्ली: क्या कांग्रेस पार्टी वंशवाद को आगे बढ़ा रही है. पीएम मोदी के इस सवाल पर कांग्रेस ने उलटा ही सवाल दाग दिया. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर बिना कोई प्रतिक्रिया दिए ही मोदी पर निशाना साधा है.
सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि रातों-रात सीबीआई डायरेक्टर को हटाने, नीरव मोदी और विजय माल्या को देश से भगाने का काम मोदी सरकार ने किया है.
दरअसल, बीजेपी प्रियंका गांधी वाड्रा पर वंशवाद का आरोप लगा रही है. उनका मानना है कि प्रियंका के पास ना ही राजनीति का कोई अनुभव है, और ना ही उन्होंने कोई काम किया है.
बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी वंशवादी की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी को मैदान में उतार रही है.
पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस को ना तो अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा है, ना ही देश की आम जनता की भावनाओं का ख्याल है. कांग्रेस पार्टी भारत के लोकतंत्र को राजे रजवाड़ों की तरह चलाना चाहती है. इसीलिए कांग्रेस को लगता है कि सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार का कोई शख्स कांग्रेस की नैया का खेवैया हो सकता है.
वहीं, कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी से किसी और पर टिप्पणी करने से पहले अपनी ही पार्टी को देखने के लिए कहा.
उन्होंने कहा, 'बीजेपी के नेताओं की एक लंबी सूची है, जिन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला है और अपने वंश को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम के पास कोई संतान नहीं है, वह अपने वंश की विरासत को आगे नहीं बढ़ा सकते.
दरअसल, पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में कहा कि, 'वंशवाद की राजनीति से सबसे अधिक नुकसान संस्थाओं को हुआ है. प्रेस से पार्लियामेंट तक, सोल्जर्स से लेकर फ्री स्पीच तक, कॉन्स्टिट्यूशन से लेकर कोर्ट तक, कुछ भी नहीं छोड़ा. भारत ने देखा है कि जब भी वंशवादी राजनीति हावी हुई तो उसने देश की संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया.'