ETV Bharat / briefs

दाती महाराज ने की करोड़ों की ठगी! दिल्ली के व्यापारी ने लगाया आरोप - Daati maharaj

7 मई को दाती महाराज और उनके सहयोगियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406/420 और 120बी के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार करीब 34 लोगों ने महाराज और उसके सहयोगियों पर करीब 150 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है.

दाती महाराज पर करोड़ों की ठगी का आरोप
author img

By

Published : May 11, 2019, 3:26 AM IST

Updated : May 11, 2019, 3:46 AM IST

नई दिल्ली: दाती महाराज पर रेप केस के बाद करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और ठगी का आरोप लगा है. इस संबंध में क्राइम ब्रांच के पास कई लोगों ने शिकायत दर्ज की थी जो मामला अब आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर हुआ है.


7 मई को दाती महाराज और उनके सहयोगियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406/420 और 120बी के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार करीब 34 लोगों ने महाराज और उसके सहयोगियों पर करीब 150 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक जो केस दर्ज किया गया है वो तीन करोड़ की ठगी का है और मंगोलपुरी के स्क्रैप व्यापारी पवन कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है. पवन का कहना है कि टीवी पर कार्यक्रम देखने के बाद अपने बेटे के इलाज के लिए असोला शनिधाम कई बार गया और महाराज से मिलने की कोशिश की, इसी बीच किसी ने उन्हें दाती के खास अभिषेक अग्रवाल से मिलने की सलाह दी.

अभिषेक के जरिए पवन दाती से मिलने में कामयाब हो गया. दाती ने बेटे की बीमारी के बारे में जानकर उन्हें कुछ आयुर्वेदिक दवाईयां दी, जिसके बाद मिलने का सिलसिला शुरू हो गया.

जिसके बाद दाती के करीबी अभिषेक को कई दिनों तक इलाज के बहाने पैसे दिए जाते रहे. कुछ समय बाद अभिषेक व उसके सहयोगी अजय भारती ने पवन से तीन करोड़ रुपये उधार मांगे. दाती की ओर से रकम की गारंटी लेने पर उसने पैसे दे दिए. पवन का कहना है कि उसने खुद रकम दाती को दी थी. महीने भर बाद जब रकम वापस मांगी गई तो सभी आनाकानी करने लगे. आरोप है कि दाती ने उसे जान से मारने की धमकी तक दी थी.

बता दें कि करीब 34 लोगों से 150 करोड़ की ठगी का अंदेशा लगाया जा रहा है. पवन के अलावा पुलिस को यह भी जानकारी हाथ लगी है कि अखिलेश वशिष्ठ, जगमोहन सूरी, राजेश गोयल, सचिन जैन और अजय कुमार नामक शख्स से भी करोड़ों की रकम हड़पी हुई है.

नई दिल्ली: दाती महाराज पर रेप केस के बाद करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और ठगी का आरोप लगा है. इस संबंध में क्राइम ब्रांच के पास कई लोगों ने शिकायत दर्ज की थी जो मामला अब आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर हुआ है.


7 मई को दाती महाराज और उनके सहयोगियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406/420 और 120बी के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार करीब 34 लोगों ने महाराज और उसके सहयोगियों पर करीब 150 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक जो केस दर्ज किया गया है वो तीन करोड़ की ठगी का है और मंगोलपुरी के स्क्रैप व्यापारी पवन कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है. पवन का कहना है कि टीवी पर कार्यक्रम देखने के बाद अपने बेटे के इलाज के लिए असोला शनिधाम कई बार गया और महाराज से मिलने की कोशिश की, इसी बीच किसी ने उन्हें दाती के खास अभिषेक अग्रवाल से मिलने की सलाह दी.

अभिषेक के जरिए पवन दाती से मिलने में कामयाब हो गया. दाती ने बेटे की बीमारी के बारे में जानकर उन्हें कुछ आयुर्वेदिक दवाईयां दी, जिसके बाद मिलने का सिलसिला शुरू हो गया.

जिसके बाद दाती के करीबी अभिषेक को कई दिनों तक इलाज के बहाने पैसे दिए जाते रहे. कुछ समय बाद अभिषेक व उसके सहयोगी अजय भारती ने पवन से तीन करोड़ रुपये उधार मांगे. दाती की ओर से रकम की गारंटी लेने पर उसने पैसे दे दिए. पवन का कहना है कि उसने खुद रकम दाती को दी थी. महीने भर बाद जब रकम वापस मांगी गई तो सभी आनाकानी करने लगे. आरोप है कि दाती ने उसे जान से मारने की धमकी तक दी थी.

बता दें कि करीब 34 लोगों से 150 करोड़ की ठगी का अंदेशा लगाया जा रहा है. पवन के अलावा पुलिस को यह भी जानकारी हाथ लगी है कि अखिलेश वशिष्ठ, जगमोहन सूरी, राजेश गोयल, सचिन जैन और अजय कुमार नामक शख्स से भी करोड़ों की रकम हड़पी हुई है.




रिपोर्ट-आशुतोष कुमार
लोकेशन- दिल्ली
Mob-9971547369

शनिधाम, असोला के संस्थापक महंत मदनलाल दाती महाराज एक बार फिर मुसीबतों में फंसते नजर आ रहे हैं । रेप केस के बाद अब महाराज पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी व ठगी का आरोप लगा है। इस संबंध में क्राइम ब्रांच के पास कई लोगों ने शिकायत दर्ज की थी जोकि अब आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर हुई है। ईओडब्ल्यू शाखा ने 7 मई को दाती महाराज व उनके सहयोगियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406/420 और 120बी के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार करीब 34 लोगों ने महाराज व उसके सहयोगियों पर करीब 150 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल जो केस दर्ज किया गया है वह तीन करोड़ की ठगी का हैं मंगोलपुरी निवासी पवन कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पवन ने अपनी शिकायत में कहा कि वह एस-1129 मंगोलपुरी में अपने परिवार के साथ रहता है और स्क्रैप का कारोबार करते है। उनके पिता विजय सिंह और बेटा वंश  ज्वैलरी का व्यवसाय करता है। पवन का कहना है कि उनका छोटा बेटा अक्सर बीमार रहता था। कई जगह इलाज के बाद भी फायदा नहीं मिल रहा था। एक दिन उन्होंने टीवी पर दाती महाराज का प्रोग्राम देखा था जिसमें  उस बीमारी का आयुर्वेदिक इलाज का दावा किया गया था। पवन दाती महाराज से मिलने असोला शनिधाम कई बार गऐ और महाराज से मिलने की कोशिश की। लेकिन शुरू में मिलने में कामयाब नहीं हो पाए। इसी बीच किसी ने उन्हें दाती के खास अभिषेक अग्रवाल से मिलने की सलाह दी। अभिषेक के जरिये पवन दाती से मिलने में कामयाब हो गए। दाती ने बेटे की बीमारी के बारे में जानकर उन्हें कुछ आयुर्वेदिक दवाईयां दी। इसके बाद मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। दाती ने अभिषेक को अपने बेटे की तरह बताया था। इसके बाद अभिषेक भी पवन के लगातार संपर्क में बना रहा और दाती के कहने पर कई बार पैसा लेता रहा। शुरू में वह पैसा समय पर लौटा देता था। फिर अभिषेक व उसके सहयोगी अजय भारती ने पवन से तीन करोड़ रुपये उधार मांगे। रकम बड़ी होने पर पहले पवन सोच विचार करने लगा लेकिन जब दाती ने रकम की गारंटी ली तो उसने पैसे दे दिये। पवन का कहना है कि उसने खुद रकम दाती को दी थी। महीनेभर बाद जब रकम वापस मांगी गई तो सभी आनाकानी करने लगे। आरोप है कि दाती ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली। 

जानकारी के अनुसार करीब 34 लोगों से 150 करोड़ की ठगी का अंदेशा लगाया जा रहा हैं। पवन के अलावा पुलिस को अखिलेश वशिष्ठ, जगमोहन सूरी, राजेश गोयल, सचिन जैन और अजय कुमार नामक शख्स से भी करोड़ों की रकम हड़पी हुई है। इन लोगों के नाम  बाकायदा एफआईआर में लिखे गये हैं । अब तक पुलिस के पास करीब 34 शिकायत पहुंचने की बात सामने आई है।

   
Last Updated : May 11, 2019, 3:46 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.