नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस सूची में भाजपा ने तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, केरल और पश्चिम बंगाल के 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया.
पार्टी ने उत्तर प्रदेश की तीन सीटों कैराना से प्रदीप चौधरी, नगीना से डॉ यशवंत और बुलंदशहर से भोला सिंह को अपना प्रत्याशी चुना है.
इसके अलावा बीजेपी ने तेलंगना के 6 उम्मीदवारों, केरल और प. बंगाल के 1-1 प्रत्याशी का ऐलान किया.
पढ़ें-अमेठी के अलावा वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी
बता दें, भाजपा ने पहली सूची में 184 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से गांधी नगर से अमित शाह का नाम शामिल था.
वहीं भाजपा ने बिहार में अपने 17 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. यहां भाजपा ने बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद और बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे को प्रत्याशी चुना है.