गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में शाम के समय लोगों को गर्मी से राहत मिली. तेज हवाएं चलीं. लेकिन ये हवा मुसीबत लेकर भी आई. क्योंकि इस धूल भरी आंधी ने ट्रैफिक जाम कर दिया.
तापमान में आई गिरावट
शाम के समय गाजियाबाद में तेज हवाएं चलने लगीं और धूल भरी आंधी भी चली. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लोगों का कहना है कि काफी ज्यादा गर्मी बढ़ गई थी. लेकिन आंधी चलने से थोड़ी बहुत राहत तो मिली है. मगर धूल भरी आंधी ने लोगों को परेशान भी कर दिया. पैदल चलने वाले लोगों की आंखों में धूल चली गई. यही नहीं आंधी ने वाहनों की रफ्तार भी थाम दी. नेशनल हाईवे 9 और नेशनल हाईवे 58 के पास के कुछ हिस्सों में जाम लग गया. नोएडा जाने वाले रास्ते पर भी जाम लग गया.
मानसून की आहट
माना ये जा रहा है कि आंधी के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी मानसून की दस्तक है. जानकारों के मुताबिक गुरुवार को बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.
आंधी में सावधानी से गाड़ी चलाएं
दिल्ली एनसीआर में तापमान लगातार 45 डिग्री और उसके पार जा रहा है. जिसकी वजह से दिन में आग जैसी झुलसाने वाली धूप हो रही है, जो लोगों को परेशान कर रही है. लेकिन बुधवार की आंधी ने उस झुलसन से थोड़ी राहत दे दी है. वहीं आंधी के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि आंधी में कम रफ्तार से गाड़ी चलाएं और सावधानी बरतें.