नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के पीएसी सदस्य और निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक कहते दिख रहे हैं कि 'मेयरों को मारना है.' इस वीडियो को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा है कि 'देखिए कैसे AAP नेता खुलेआम महापौरों को मारने की धमकी दे रहे हैं और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सिर्फ तमाशा देख रहे हैं.
-
जब CM @ArvindKejriwal जी की असलियत सबके सामने आ गई तो AAP नेता मारपीट पर उतर आए।
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) December 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देखिए कैसे AAP नेता खुले-आम महापौरों को मारने की धमकी दे रहे हैं और उप-मुख्यमंत्री @msisodia जी सिर्फ़ तमाशा देख रहे है।
राजनीतिक दलों में कार्यकर्ता होते हैं लेकिन यहां तो गुंडे भरे हुए हैं। pic.twitter.com/4Bn6oaCa80
">जब CM @ArvindKejriwal जी की असलियत सबके सामने आ गई तो AAP नेता मारपीट पर उतर आए।
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) December 8, 2020
देखिए कैसे AAP नेता खुले-आम महापौरों को मारने की धमकी दे रहे हैं और उप-मुख्यमंत्री @msisodia जी सिर्फ़ तमाशा देख रहे है।
राजनीतिक दलों में कार्यकर्ता होते हैं लेकिन यहां तो गुंडे भरे हुए हैं। pic.twitter.com/4Bn6oaCa80जब CM @ArvindKejriwal जी की असलियत सबके सामने आ गई तो AAP नेता मारपीट पर उतर आए।
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) December 8, 2020
देखिए कैसे AAP नेता खुले-आम महापौरों को मारने की धमकी दे रहे हैं और उप-मुख्यमंत्री @msisodia जी सिर्फ़ तमाशा देख रहे है।
राजनीतिक दलों में कार्यकर्ता होते हैं लेकिन यहां तो गुंडे भरे हुए हैं। pic.twitter.com/4Bn6oaCa80
'करें कानूनी कार्रवाई'
वीडियो को लेकर आगे दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा का इतिहास रहा है, वे वीडियो काटते जोड़ते रहते हैं. उधर, भाजपा अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की बात कर रही है. इसे लेकर सवाल करने पर दुर्गेश पाठक ने कहा कि वे करें कानूनी कार्रवाई उनका हक है, हम भी अपना पक्ष रखेंगे.