नई दिल्ली: सर गंगाराम अस्पताल में आईनॉक्स की ओर से लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे आईनॉक्स की ओर से 4 टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई.
ये भी पढ़ेंःCM केजरीवाल की पत्नी मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती, कोरोना से हैं संक्रमित
सर गंगाराम अस्पताल के पीआरओ डॉक्टर अजय सहगल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दोपहर 2:30 बजे अस्पताल में 4 टन लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर आया था. यह टैंकर आईनॉक्स की ओर से भेजा गया.
सर गंगा राम अस्पताल में रोजाना ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. तड़के सुबह और देर रात भी ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है. बता दें कि इस वक्त अस्पताल में 544 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज लगातार जारी है. इनमें से अधिकतर मरीजों को अलग-अलग तरीके से ऑक्सीजन दिया जा रहा है.