ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव स्थगित - महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग लेटेस्ट न्यूज

महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में पांच जिला परिषदाें समेत 33 पंचायत समितियों के चुनावों को शुक्रवार को टाल दिया है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 10:34 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (Maharashtra State Election Commission) ने प्रदेश में पांच जिला परिषदाें (Zilla Parishad) एवं 33 पंचायत समितियों (Panchayat Samiti ) के होने वाले चुनावों को शुक्रवार को टाल दिया है. राज्य में ये चुनाव 19 जुलाई को होना था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति और वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिये जारी पाबंदियों एवं निषेधाज्ञाओं काे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आयोग से इन चुनावों को टालने का आग्रह किया था. उन्होंने बताया कि धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम एवं नागपुर जिला परिषदों एवं पंचायत समितियों के लिये चुनाव होना था.

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चुनाव को स्थगित करने के लिये प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से सात जुलाई को पत्र मिलने के बाद इन पांचों स्थानों पर कोविड-19 की समीक्षा के लिये इसने एक बैठक बुलायी थी.

बयान में कहा गया है कि पांच जिलों के जिलाधीशों से महामारी की स्थिति पर रिपोर्ट पेश करने के लिये कहा गया था. उन्होंने यह बताया कि महामारी की दूसरी लहर अभी पूरी तरह शांत नहीं हुई है और वायरस के डेल्टा प्लस प्रकार के सामने आने के बाद तीसरे लहर की आशंका बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें : देश में जीका वायरस की दस्तक, जानें इसके लक्षण और बचने उपाय

आयोग के बयान में कहा गया है कि स्थिति के चुनाव के अनुकूल होने के बाद इसके कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (Maharashtra State Election Commission) ने प्रदेश में पांच जिला परिषदाें (Zilla Parishad) एवं 33 पंचायत समितियों (Panchayat Samiti ) के होने वाले चुनावों को शुक्रवार को टाल दिया है. राज्य में ये चुनाव 19 जुलाई को होना था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति और वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिये जारी पाबंदियों एवं निषेधाज्ञाओं काे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आयोग से इन चुनावों को टालने का आग्रह किया था. उन्होंने बताया कि धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम एवं नागपुर जिला परिषदों एवं पंचायत समितियों के लिये चुनाव होना था.

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चुनाव को स्थगित करने के लिये प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से सात जुलाई को पत्र मिलने के बाद इन पांचों स्थानों पर कोविड-19 की समीक्षा के लिये इसने एक बैठक बुलायी थी.

बयान में कहा गया है कि पांच जिलों के जिलाधीशों से महामारी की स्थिति पर रिपोर्ट पेश करने के लिये कहा गया था. उन्होंने यह बताया कि महामारी की दूसरी लहर अभी पूरी तरह शांत नहीं हुई है और वायरस के डेल्टा प्लस प्रकार के सामने आने के बाद तीसरे लहर की आशंका बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें : देश में जीका वायरस की दस्तक, जानें इसके लक्षण और बचने उपाय

आयोग के बयान में कहा गया है कि स्थिति के चुनाव के अनुकूल होने के बाद इसके कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 9, 2021, 10:34 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.