कडप्पा : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के जिले वाईएसआर (कडप्पा) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता पर दो अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
वाईएसआरसीपी कार्यकर्ता श्रीनिवास रेड्डी जिम से घर लौट रहा था. उसी दौरान बुर्का पहने दो लोगों ने धारदार हथियार से उसपर अंधाधुंध हमला किया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, वाईएसआर जिले के वल्लूर मंडल के चिन्ना नागिरेड्डीपल्ले का रहने वाला श्रीनिवास रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता था. उसका जमीनी विवाद भी चल रहा था. शुक्रवार सुबह श्रीनिवास रेड्डी संध्या चौराहे पर वाहन से घर जाने की तैयारी कर रहा था, कि उस पर हमला हो गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. श्रीनिवास, एपीएस आरटीसी के चेयरमैन मल्लिकार्जुन रेड्डी का करीबी था, इसलिए वह अस्पताल पहुंचे. पुलिस को आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. कडप्पा सीआई नागराजू ने कहा कि पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है.
वहीं, इस मामले में कमलापुरम विधायक और सीएम जगनमोहन रेड्डी के चाचा रबींद्रनाथ रेड्डी का कहना है कि 'हमलावर चार थे. कडप्पा रिम्स ले जाते समय श्रीनिवास की मौत हो गई. हत्या के पीछे जमीनी विवाद है. हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है. आरोपियों को पकड़ने के साथ यह जानना बहुत जरूरी है कि इस हत्या के पीछे कौन है.'