ETV Bharat / bharat

दुष्कर्म पीड़िता के घर के बाहर युवकों ने की फायरिंग, देखें वीडियो - उन्नाव में रेप पीड़िता के घर के बाहर फायरिंग

उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता के घर के बाहर एक बाइक पर सवार तीन युवकों के फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है.

उन्नाव
उन्नाव
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Jun 3, 2023, 11:19 AM IST

दुष्कर्म पीड़िता के घर के बाहर युवकों ने की फायरिंग

उन्नाव: गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव की रहने वाली एक लड़की के साथ 6 साल पहले दुष्कर्म की घटना हुई थी. उसी लड़की के घर के बाहर एक बाइक पर सवार होकर तीन युवकों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसका वीडियो सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में एक ही बाइक पर सवार तीन युवक बारी-बारी से फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. वहीं, इन युवकों ने लड़की के घर के दरवाजे को बाहर से बंदकर फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. लड़की के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

बता दें कि गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांव की रहने वाली लड़की के साथ 6 साल पहले दुष्कर्म की घटना हुई थी. लड़की की मां की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसमें शुक्लागंज के ही रहने वाले वीरेंद्र, रवि और प्रदीप को लड़की की मां ने आरोपी बनाया था. अभी कुछ दिनों पहले यह तीनों जेल से छूटकर जमानत पर बाहर आए हुए हैं. वहीं, पीड़ित की मानें तो बुधवार रात उसके घर के बाहर तीन युवक लगभग 11 बजे पहुंचे. तीनों हेलमेट लगाए हुए थे. दरवाजे की कुंडी को इन लोगों ने बाहर से बंद कर लिया और ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की.

पीड़िता को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई है. पुलिसकर्मी घटना के दौरान घर के अंदर ही थे. कुंडी बाहर से बंद होने के कारण पुलिसकर्मी बाहर नहीं निकल सके. हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले. इसका सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया. इस मामले में परिवार ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की तहरीर पर वीरेंद्र, प्रदीप और एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. मीडिया से बातचीत में गंगा घाट कोतवाली इंचार्ज अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध है. जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बयान से मुकरने वाली कथित दुराचार पीड़िता के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

दुष्कर्म पीड़िता के घर के बाहर युवकों ने की फायरिंग

उन्नाव: गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव की रहने वाली एक लड़की के साथ 6 साल पहले दुष्कर्म की घटना हुई थी. उसी लड़की के घर के बाहर एक बाइक पर सवार होकर तीन युवकों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसका वीडियो सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में एक ही बाइक पर सवार तीन युवक बारी-बारी से फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. वहीं, इन युवकों ने लड़की के घर के दरवाजे को बाहर से बंदकर फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. लड़की के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

बता दें कि गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांव की रहने वाली लड़की के साथ 6 साल पहले दुष्कर्म की घटना हुई थी. लड़की की मां की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसमें शुक्लागंज के ही रहने वाले वीरेंद्र, रवि और प्रदीप को लड़की की मां ने आरोपी बनाया था. अभी कुछ दिनों पहले यह तीनों जेल से छूटकर जमानत पर बाहर आए हुए हैं. वहीं, पीड़ित की मानें तो बुधवार रात उसके घर के बाहर तीन युवक लगभग 11 बजे पहुंचे. तीनों हेलमेट लगाए हुए थे. दरवाजे की कुंडी को इन लोगों ने बाहर से बंद कर लिया और ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की.

पीड़िता को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई है. पुलिसकर्मी घटना के दौरान घर के अंदर ही थे. कुंडी बाहर से बंद होने के कारण पुलिसकर्मी बाहर नहीं निकल सके. हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले. इसका सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया. इस मामले में परिवार ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की तहरीर पर वीरेंद्र, प्रदीप और एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. मीडिया से बातचीत में गंगा घाट कोतवाली इंचार्ज अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध है. जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बयान से मुकरने वाली कथित दुराचार पीड़िता के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

Last Updated : Jun 3, 2023, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.