ETV Bharat / bharat

कश्मीर में शुरू पुलिस भर्ती में युवाओं ने दिखाई दिलचस्पी

कश्मीर के विशेष सीमा बटालियन के लिए शनिवार को शुरू हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया में बारामूला जिले में शारीरिक परीक्षण के लिए युवाओं ने काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया. जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने युवाओं की दिलचस्पी पर खुशी जाहिर की.

Manoj Sinha, police recruitment
मनोज सिन्हा
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 11:01 PM IST

श्रीनगर: कश्मीर के विशेष सीमा बटालियन के लिए शनिवार को पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान बारामूला जिले में शारीरिक परीक्षण के लिए युवाओं ने काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया.

पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने जम्मू और कश्मीर के लिये एक-एक बटालियन की घोषणा की है. अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक बटालियन में 675 पद हैं और दोनों में कुल मिला कर 1350 पद हैं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के लिए कुल 40 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं.

पढ़ें: सेना ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को दी श्रद्धांजलि

इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन मार्च 2019 में निकाला गया था और जम्मू के उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण इस साल जनवरी में संपन्न हो चुका है. भर्ती बोर्ड के सदस्य मकसूद उल जमां ने बारामूला में बताया कि प्रक्रिया आज शुरू हुई है और बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपुरा जैसे सीमाई जिलों में ​शारीरिक परीक्षण जारी है.

इस प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता है और हमने जांच के लिये तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया है. भर्ती के लिये युवाओं में उत्साह देखा गया. जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने युवाओं की दिलचस्पी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि युवाओं ने भर्ती के लिए जबरदस्त उत्साह दिखाया है.

(पीटीआई, भाषा)

श्रीनगर: कश्मीर के विशेष सीमा बटालियन के लिए शनिवार को पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान बारामूला जिले में शारीरिक परीक्षण के लिए युवाओं ने काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया.

पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने जम्मू और कश्मीर के लिये एक-एक बटालियन की घोषणा की है. अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक बटालियन में 675 पद हैं और दोनों में कुल मिला कर 1350 पद हैं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के लिए कुल 40 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं.

पढ़ें: सेना ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को दी श्रद्धांजलि

इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन मार्च 2019 में निकाला गया था और जम्मू के उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण इस साल जनवरी में संपन्न हो चुका है. भर्ती बोर्ड के सदस्य मकसूद उल जमां ने बारामूला में बताया कि प्रक्रिया आज शुरू हुई है और बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपुरा जैसे सीमाई जिलों में ​शारीरिक परीक्षण जारी है.

इस प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता है और हमने जांच के लिये तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया है. भर्ती के लिये युवाओं में उत्साह देखा गया. जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने युवाओं की दिलचस्पी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि युवाओं ने भर्ती के लिए जबरदस्त उत्साह दिखाया है.

(पीटीआई, भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.