ETV Bharat / bharat

Karnataka accident: ट्रक ने मारी टक्कर, सही सलामत बचा युवक, देखें VIDEO - ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

कर्नाटक के तुमकुर जिले में बेंगलुरू की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक तेज गति से सड़क के बाईं ओर जा घुसा. इस हादसे में सड़क किनारे बाइक पर बैठा युवक उस वक्त बाल-बाल बच गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

truck hit bike in karnataka
कर्नाटक हादसा
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 12:43 PM IST

ट्रक की टक्कर के बाद बाल-बाल बचा युवक

तुमकुर(कर्नाटक): 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय', यह कहावत कर्नाटक में हुए एक सड़क हादसे पर बिल्कुल फिट बैठती है. दरअसल, कर्नाटक के तुमकुर जिले के कुनिगल तालुक में मंगलवार को हुए भीषण हादसे में एक युवक बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि मनु नाम का युवक किसी काम से बाइक से कुनिगल तालुक के अंचेपल्या (Anchepalya) आया था. युवक होटल के सामने सड़क किनारे बाइक पर बैठा हुआ था.

इसी समय, हसन की तरफ से बेंगलुरू की ओर जा रहा एक पार्सल ढोने वाले ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और अचानक तेज गति से सड़क के बाईं ओर जा घुसा. तेज रफ्तार ट्रक को अपनी ओर आता देख मनु ने तुरंत बाइक छोड़ दी और बचने के लिए छिटकर एक तरफ खड़ा हो गया. तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें- Saree-clad Women diving in river: बुजुर्ग महिलाओं ने साड़ी पहनकर नदी में लगाई छलांग, देखें वीडियो

जिसने भी यह घटना देखी तो दंग रह गया. इस हादसे में युवक बाल-बाल बच गया है. हादसे के बाद चालक ने ट्रक को कुछ कदम आगे सड़क पर ही खड़ा कर दिया. घटना के तुरंत बाद आपपास के लोग इकट्ठे होने लगे और चालक को पकड़ने के लिए ट्रक की तरफ भागे. हादसे का यह दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया है. वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Y20 Summit in guwahati: जम्मू-कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए जेल गया, आज कोई पाबंदी नहीं है- अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें- Reserve Bank of India : आरबीआई ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत किया

ट्रक की टक्कर के बाद बाल-बाल बचा युवक

तुमकुर(कर्नाटक): 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय', यह कहावत कर्नाटक में हुए एक सड़क हादसे पर बिल्कुल फिट बैठती है. दरअसल, कर्नाटक के तुमकुर जिले के कुनिगल तालुक में मंगलवार को हुए भीषण हादसे में एक युवक बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि मनु नाम का युवक किसी काम से बाइक से कुनिगल तालुक के अंचेपल्या (Anchepalya) आया था. युवक होटल के सामने सड़क किनारे बाइक पर बैठा हुआ था.

इसी समय, हसन की तरफ से बेंगलुरू की ओर जा रहा एक पार्सल ढोने वाले ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और अचानक तेज गति से सड़क के बाईं ओर जा घुसा. तेज रफ्तार ट्रक को अपनी ओर आता देख मनु ने तुरंत बाइक छोड़ दी और बचने के लिए छिटकर एक तरफ खड़ा हो गया. तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें- Saree-clad Women diving in river: बुजुर्ग महिलाओं ने साड़ी पहनकर नदी में लगाई छलांग, देखें वीडियो

जिसने भी यह घटना देखी तो दंग रह गया. इस हादसे में युवक बाल-बाल बच गया है. हादसे के बाद चालक ने ट्रक को कुछ कदम आगे सड़क पर ही खड़ा कर दिया. घटना के तुरंत बाद आपपास के लोग इकट्ठे होने लगे और चालक को पकड़ने के लिए ट्रक की तरफ भागे. हादसे का यह दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया है. वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Y20 Summit in guwahati: जम्मू-कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए जेल गया, आज कोई पाबंदी नहीं है- अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें- Reserve Bank of India : आरबीआई ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.