ETV Bharat / bharat

केरल में हुए बम हमले में एक युवक की मौत, तीन घायल - केरल में हुए बम हमले में एक युवक की मौत

केरल के कन्नूर में बम हमले (Bomb attack in Kannur Kerala) में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि इस हमले में तीन लोग घायल (three people injured) हो गए हैं. वहीं हमलावर मौके से फरार हो गया है.

file photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 6:44 PM IST

कन्नूर : कन्नूर के थोट्टाडा में हुए बम हमले में (Bomb attack in Kannur Kerala) युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान ईचुर निवासी जिष्णु (26) के रूप में हुई है. घटना कथित तौर पर मलयाला मनोरमा डेली के कार्यालय थोट्टाडा के पास दोपहर 2.00 बजे की है. हमले में तीन और भी लोग (three people injured) घायल हो गए जबकि हमलावर भागने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें- Karnataka Hijab Row: सोमवार से खुलेंगे सभी हाईस्कूल, CM बोम्मई ने शांति बहाली का जताया विश्वास

जानकारी के अनुसार जिष्णु के शरीर पर छुरा घोंपने के निशान थे. आरोप है कि यह हमला शनिवार शाम को हुई एक शादी की पूर्व संध्या में हुए विवाद का नतीजा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कन्नूर : कन्नूर के थोट्टाडा में हुए बम हमले में (Bomb attack in Kannur Kerala) युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान ईचुर निवासी जिष्णु (26) के रूप में हुई है. घटना कथित तौर पर मलयाला मनोरमा डेली के कार्यालय थोट्टाडा के पास दोपहर 2.00 बजे की है. हमले में तीन और भी लोग (three people injured) घायल हो गए जबकि हमलावर भागने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें- Karnataka Hijab Row: सोमवार से खुलेंगे सभी हाईस्कूल, CM बोम्मई ने शांति बहाली का जताया विश्वास

जानकारी के अनुसार जिष्णु के शरीर पर छुरा घोंपने के निशान थे. आरोप है कि यह हमला शनिवार शाम को हुई एक शादी की पूर्व संध्या में हुए विवाद का नतीजा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.