ETV Bharat / bharat

आतंकी संगठन अल-बद्र में शामिल हुआ दक्षिण कश्मीर का युवा - आतंकी जुनैद अहमद नेंग्रू

पुलवामा के प्रिचू गांव का एक युवा आतंकी संगठन अल-बदर में शामिल हो गया है. अल-बदर में शामिल जुनैद अहमद नेंग्रू ने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर एक ऑडियो संदेश के जरिये की है.

आतंकी संगठन
आतंकी संगठन
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 1:20 PM IST

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के प्रिचू गांव (Prichoo village) का एक युवा आतंकी संगठन अल-बदर में शामिल हो गया है. वहीं, अब इसके साथ ही मौजूदा वर्ष में अब तक आतंकी बनने वाले स्थानीय युवकों की संख्या भी बढ़ गई है.

बता दें कि युवा ने आतंकी संगठन अल-बदर में शामिल होने के अपने इस फैसले की घोषणा सोशल मीडिया पर एक ऑडियो संदेश के जरिये की थी. ऑडियो संदेश में जुनैद अहमद नेंग्रू (Junaid Ahmad Nengroo) के रूप में युवा की पहचान हुई है.

जुनैद अहमद नेंग्रू ने अपने इस संदेश में कहा कि वह आतंकी संगठन अल-बदर में शामिल हो गया है. इसके साथ ही जुनैद ने परिवार के सदस्यों के नाम भी एक संदेश छोड़ा है, जिसमें उसने अपने परिवार के सदस्यों को उसकी तलाश न करने की बात की है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर लगा अड़ंगा : उमर अब्दुल्ला

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों को आतंकी संगठन में शामिल युवा के परिवार को टारगेट नहीं करने की धमकी दी है, वहीं ऐसा करने पर उन्हें परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के प्रिचू गांव (Prichoo village) का एक युवा आतंकी संगठन अल-बदर में शामिल हो गया है. वहीं, अब इसके साथ ही मौजूदा वर्ष में अब तक आतंकी बनने वाले स्थानीय युवकों की संख्या भी बढ़ गई है.

बता दें कि युवा ने आतंकी संगठन अल-बदर में शामिल होने के अपने इस फैसले की घोषणा सोशल मीडिया पर एक ऑडियो संदेश के जरिये की थी. ऑडियो संदेश में जुनैद अहमद नेंग्रू (Junaid Ahmad Nengroo) के रूप में युवा की पहचान हुई है.

जुनैद अहमद नेंग्रू ने अपने इस संदेश में कहा कि वह आतंकी संगठन अल-बदर में शामिल हो गया है. इसके साथ ही जुनैद ने परिवार के सदस्यों के नाम भी एक संदेश छोड़ा है, जिसमें उसने अपने परिवार के सदस्यों को उसकी तलाश न करने की बात की है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर लगा अड़ंगा : उमर अब्दुल्ला

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों को आतंकी संगठन में शामिल युवा के परिवार को टारगेट नहीं करने की धमकी दी है, वहीं ऐसा करने पर उन्हें परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.