डूंगरपुर. जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के बटीकड़ा गांव में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने आत्महत्या कर ली. शनिवार को हालत बिगड़ने पर युवक को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि युवक कई प्रतियोगी परीक्षा दे चुका था, लेकिन सफल नहीं होने के कारण काफी समय से तनाव में चल रहा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दोवडा थाने के थानाधिकारी हेमंत सिंह चौहान ने बताया कि नौखना निवासी 73 वर्षीय कचरा पुत्र नानजी रोत ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे किशनलाल रोत (30) ने BA, B.Ed कर रखी है. इसके साथ ही वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही था. कई बार परीक्षा दे चुका है, लेकिन कहीं सफल नहीं हो रहा था. इसके चलते किशनलाल तनाव में चल रहा था.
पढ़ें. फिमेल नर्स ने की आत्महत्या, परिजनों ने मेल नर्स पर लगाया हत्या का आरोप
उसने बताया कि युवक शनिवार सुबह 6 बजे अपने घर से निकला था. बटिकडा गांव के पास उसने आत्मघाती कदम उठाया. लोगों ने गंभीर हालत में उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और परिजनों को सूचना दी. रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने मामले की सूचना दोवडा थाना पुलिस को दी. पुलिस ने अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने बताया कि शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.