फरीदाबाद : सैनिक कॉलोनी में तीसरी मंजिल से गिरकर मरने के मामले में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद की अचीवर्स सोसायटी में गिरीश माथुर का परिवार छठी मंजिल पर रहता है और उनका बेटा समीर माथुर (40) रविवार को किसी काम से बाहर जा रहा था.
प्रवक्ता के अनुसार समीर माथुर सीढिय़ों से उतर रहा था और जब वह चौथी मंजिल पर पहुंचा तो वहां रहने वाले संजीव भदौरिया का जर्मन शैफर्ड कुत्ता उसके पीछे पड़ गया. समीर कुत्ते से बचने के लिए नीचे की तरफ भागा. संजीव भदौरिया का कहना है कि कुत्ते से बचने के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण समीर तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया. इसमें उसे काफी चोटें लगीं. उसे इलाज के लिए नजदीक के एशियन अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें-कैद में 'रिवाल्डो', रिहा करने के लिए विधायक ने लिखी चिट्ठी
फरीदाबाद पुलिस ने गिरीश माथुर की शिकायत पर संजीव भदौरिया के खिलाफ लापरवाही की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
(पीटीआई-भाषा)