ETV Bharat / bharat

सूरत में मामूली विवाद के बाद युवक की बेहरमी से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 7:16 PM IST

गुजरात के सूरत में मामूली विवाद के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. Youth Murdered, Youth Murdered in Surat, Gujarat News, Youth brutally beaten to death.

murder of young man
युवक की हत्या

सूरत: गुजरात के सूरत शहर में भाई दूज के दिन एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद पर हुई हत्या के आरोपियों की तलाश अडाजण पुलिस कर रही है. भाई दूज के दिन हुए इस हत्याकांड की वजह से एक बहन ने अपने भाई को खो दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अडाजण इलाके में संत तुकाराम सोसायटी का 21 वर्षीय युवक ऋषि भारड टहलने के लिए बुधवार को बाहर निकला था.

पुलिस ने बताया कि इसी दौरान दो युवक सोसायटी के सामने अपनी कार लेकर आए और कार का हॉर्न बजाने लगे. ऋषि ने उन युवकों से हॉर्न न बजाने के लिए कहा और सोसाइटी के सामने से कार को हटाने के लिए कहा. उसकी इस बात से दोनों युवक भड़क गए. इसके बाद उन्होंने फोन कर अपने अन्य दोस्तों को मौके पर बुला लिया और ऋषि को सरेआम पीटने लगे.

बदमाशों की पिटाई से ऋषि बेहोश हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक ऋषि के भाई रोहित पंपत ने बताया कि ऋषि को 11वीं कक्षा की परीक्षा देनी थी. वहीं अडाजण पुलिस स्टेशन के पीएसओ, दिलीप चौधरी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं.

चौधरी ने कहा कि 'परिजनों का कहना है कि हत्या सोसायटी के बाहर की गई है. मृतक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं.'

सूरत: गुजरात के सूरत शहर में भाई दूज के दिन एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद पर हुई हत्या के आरोपियों की तलाश अडाजण पुलिस कर रही है. भाई दूज के दिन हुए इस हत्याकांड की वजह से एक बहन ने अपने भाई को खो दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अडाजण इलाके में संत तुकाराम सोसायटी का 21 वर्षीय युवक ऋषि भारड टहलने के लिए बुधवार को बाहर निकला था.

पुलिस ने बताया कि इसी दौरान दो युवक सोसायटी के सामने अपनी कार लेकर आए और कार का हॉर्न बजाने लगे. ऋषि ने उन युवकों से हॉर्न न बजाने के लिए कहा और सोसाइटी के सामने से कार को हटाने के लिए कहा. उसकी इस बात से दोनों युवक भड़क गए. इसके बाद उन्होंने फोन कर अपने अन्य दोस्तों को मौके पर बुला लिया और ऋषि को सरेआम पीटने लगे.

बदमाशों की पिटाई से ऋषि बेहोश हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक ऋषि के भाई रोहित पंपत ने बताया कि ऋषि को 11वीं कक्षा की परीक्षा देनी थी. वहीं अडाजण पुलिस स्टेशन के पीएसओ, दिलीप चौधरी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं.

चौधरी ने कहा कि 'परिजनों का कहना है कि हत्या सोसायटी के बाहर की गई है. मृतक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.