मुंबई: महाराष्ट्र में कांदिवली के जानू पाड़ा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गरीब परिवार की 16 साल की लड़की ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक मोबाइल पर वीडियो गेम खेलने को लेकर छोटे भाई से विवाद हुआ था, जिससे नाराज होकर लड़की ने यह कदम उठाया.
बता दें, समता नगर थाना क्षेत्र के जानू पाड़ा इलाके में शुक्रवार रात मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया. छोटे भाई से हुए विवाद के बाद बहन ने जहरीली दवा पी ली. जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. जैसे ही परिजनों को इस बात का पता चला वैसे ही सब लोग उसे अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन इलाज के दौरान नाबालिग लड़की की मौत हो गई.
वहीं, मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता, जो रिक्शा चालक हैं. उनकी चार बेटियां और एक बेटे है. घर में केवल एक ही मोबाइल फोन है. जिसको लेकर आए दिन बच्चों में विवाद होता रहता है. पुलिस ने कहा कि शुक्रवार रात छोटे भाई ने बहन को मोबाइल पर गेम नहीं खेलने देने से मना कर दिया, जिससे दोनों में झगड़ा हो गया. उसके बाद रात करीब 11:30 बजे नाबालिग लड़की ने पास की मेडिकल दुकान से जहरीली दवा खरीदी और अपने छोटे भाई के सामने पी ली. छोटे भाई ने तुरंत परिवार को इस घटना की जानकारी दी.
घबराए परिजनों ने बच्ची को शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही समता नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात लड़की ने जहरीली दवा पी थी। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई.