अमरावती : एक युवती ने लव जिहाद का आरोप लगाया है. उसने मीडिया के सामने बयान दिया कि एक युवक सोहेल खान, चार महीने पहले अकोट तालुका के अंबाडा से उसे हैदराबाद ले गया और एक काजी के घर उससे शादी कर ली.
उसका कहना है कि 'इसके बाद मुझे बहुत प्रताड़ित किया गया. सोहेल खान से शादी करने के बाद मुझे उनके परिवार ने जबरन धर्म परिवर्तन कराया. मुझे नियमित रूप से नमाज के लिए मजबूर किया गया और मुझे सामूहिक खाने के लिए भी मजबूर किया गया. सोहेल खान एक बूचड़खाने में काम करने जाता था.
एक दिन जब वह घर पर नहीं था, मैंने अपनी मां को वीडियो कॉल की और मेरे साथ हो रहे दुर्व्यवहार के बारे में बताया. इसके बाद मुझे उस मुस्लिम परिवार से रिहा कर दिया गया. वे लोग बहुत बुरे थे. पीड़िता ने यह भी कहा कि आज की युवतियों को ऐसे बुरे लोगों के प्यार में नहीं पड़ना चाहिए.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक लव जिहाद के मामले में पुलिस द्वारा कथित रूप से फोन कॉल रिकॉर्ड करने को लेकर सांसद नवनीत राणा थाने में आक्रोशित हो गईं थीं. सांसद और पुलिस के बीच बहस से थाना क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था. वहीं, महाराष्ट्र पुलिस बल में पुलिस अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए भाऊसाहेब अंधालकर (Bhausaheb Andhalkar) ने सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा नहीं किया गया तो सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी संघ राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगा.
पढ़ें- लव जिहाद पर भड़कीं सांसद नवनीत राणा, बोलीं- शिकायत करने आई तो पुलिस ने रिकॉर्ड किया मेरा फोन