ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : आस्था की अगरबत्ती से युवक ने बनाया 'भव्य राम मंदिर' - Dakshina Kannada district

राम मंदिर लोगों की आस्था से जुड़ा एक ऐसा प्रतीक है जिसके दर्शन करने के लिए हर कोई बेताब है. हाल ही में कर्नाटक के विजित नायक नामक एक युवक ने 2 किलो अगरबत्ती से राम मंदिर का एक मॉडल बनाया. यह मॉडल असल में बनने वाले भव्य राम मंदिर से मिलता है. पढ़ें पूरी खबर...

2 kg अगरबत्तियों से बनाया भव्य राम मंदिर
2 kg अगरबत्तियों से बनाया भव्य राम मंदिर
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 10:41 PM IST

बंटवाल (दक्षिण कन्नड़) : राम मंदिर लोगों की आस्था से जुड़ा एक ऐसा प्रतीक है जिसके दर्शन करने के लिए हर कोई बेताब है. हाल ही में कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिला निवासी विजित नायक नामक एक युवक ने 2 किलो अगरबत्ती से 3D राम मंदिर मॉडल बनाया. यह मॉडल असल में बनने वाले भव्य राम मंदिर जैसा दिखता है. दरअसल, उन्होंने इसे लॉकडाउन के दौरान बनाया, जिसे बन कर तैयार होने में तीन महीने का वक्त लगा.

पीएम को मॉडल सौंपने की चाहत

नायक पीएम नरेंद्र मोदी को यह मॉडल सौंपना चाहते हैं, जिसको लेकर वह पीएम को पत्र भी लिख चुके हैं.

देखें वीडियो

2 किलो अगरबत्ती का इस्तेमाल

बता दें, उन्होंने लगभग 2 किलो अगरबत्ती, एक छोटा कार्डबोर्ड बॉक्स और प्लाईवुड का इस्तेमाल कर इस मंदिर को बनाया है. साम्रगी को चिपकाने के लिए फेविकोल गोंद और मंदिर के साज-सज्जा के लिए छोटे बल्बों का का इस्तेमाल किया गया है. यहीं नहीं मॉडल को वार्निश से पॉलिश किया गया है. साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए ग्लास कोटिंग की गई है है. जब इस मॉडल पर रोशनी पड़ती है तो यह भव्य राम मंदिर के 3D रूप की तरह दिखता है.

रामभक्तों को किया आकर्षित

इस मंदिर के मॉडल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद है. मंदिर को जनता के साथ-साथ रामभक्तों से भी बहुत प्रशंसा मिली है. मंदिर मॉडल के अंदर भगवान राम की मूर्ति भी रखी गई है.

पढ़ें : अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दो दिन में मिला ₹100 करोड़ का दान

विजय नायक ने क्या कहा

विजित नायक बताते हैं कि उन्होंने 15 मार्च को इस पर काम करना शुरू किया और 15 जून को इसे पूरा किया. इसमें लगभग 2 किलो अगरबत्ती इस्तेमाल हुईं.

उन्होंने कहा, मैंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है और अगर मुझे उनकी सहमति मिलती है, तो मैं इसे प्रधानमंत्री को भेजूंगा.

बंटवाल (दक्षिण कन्नड़) : राम मंदिर लोगों की आस्था से जुड़ा एक ऐसा प्रतीक है जिसके दर्शन करने के लिए हर कोई बेताब है. हाल ही में कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिला निवासी विजित नायक नामक एक युवक ने 2 किलो अगरबत्ती से 3D राम मंदिर मॉडल बनाया. यह मॉडल असल में बनने वाले भव्य राम मंदिर जैसा दिखता है. दरअसल, उन्होंने इसे लॉकडाउन के दौरान बनाया, जिसे बन कर तैयार होने में तीन महीने का वक्त लगा.

पीएम को मॉडल सौंपने की चाहत

नायक पीएम नरेंद्र मोदी को यह मॉडल सौंपना चाहते हैं, जिसको लेकर वह पीएम को पत्र भी लिख चुके हैं.

देखें वीडियो

2 किलो अगरबत्ती का इस्तेमाल

बता दें, उन्होंने लगभग 2 किलो अगरबत्ती, एक छोटा कार्डबोर्ड बॉक्स और प्लाईवुड का इस्तेमाल कर इस मंदिर को बनाया है. साम्रगी को चिपकाने के लिए फेविकोल गोंद और मंदिर के साज-सज्जा के लिए छोटे बल्बों का का इस्तेमाल किया गया है. यहीं नहीं मॉडल को वार्निश से पॉलिश किया गया है. साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए ग्लास कोटिंग की गई है है. जब इस मॉडल पर रोशनी पड़ती है तो यह भव्य राम मंदिर के 3D रूप की तरह दिखता है.

रामभक्तों को किया आकर्षित

इस मंदिर के मॉडल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद है. मंदिर को जनता के साथ-साथ रामभक्तों से भी बहुत प्रशंसा मिली है. मंदिर मॉडल के अंदर भगवान राम की मूर्ति भी रखी गई है.

पढ़ें : अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दो दिन में मिला ₹100 करोड़ का दान

विजय नायक ने क्या कहा

विजित नायक बताते हैं कि उन्होंने 15 मार्च को इस पर काम करना शुरू किया और 15 जून को इसे पूरा किया. इसमें लगभग 2 किलो अगरबत्ती इस्तेमाल हुईं.

उन्होंने कहा, मैंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है और अगर मुझे उनकी सहमति मिलती है, तो मैं इसे प्रधानमंत्री को भेजूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.