लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने युवक की रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. बीते 26 अप्रैल को उन्नाव के आनंद मिश्रा ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी. इसके बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. युवक का आरोप था कि सफीफुर विधायक बंबालाल दिवाकर के दबाव में थाने में उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं, इस मामले में उन्नाव व लखनऊ पुलिस जांच में जुटी है.
गौतमपल्ली थानांतर्गत कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने बीते बुधवार को दोपहर में उन्नाव निवासी आनंद मिश्रा ने अचानक खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी. सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर आग बुझाकर युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया था. आनंद मिश्रा ने सफीपुर उन्नाव के बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर पर गंभीर आरोप लगाये थे.
विधायक को गोली मारने की दी थी धमकी
आनंद ने आत्मदाह करने से एक हफ्ता पहले उन्नाव के एसपी के सीयूजी नंबर पर कॉल कर सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर को गोली मारने की धमकी दी थी. उसने कहा था कि अप्रैल महीना चल रहा है. जुलाई में सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर को गोली मारूंगा और न मार पाया तो खुद को खत्म कर लूंगा. आनंद मिश्रा ने एसपी के फोन पर बताया था कि कुछ समय पहले उसके भाई पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था.
विधायक बंबालाल के दबाव में माखी थाना पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की थी. एसपी उन्नाव के पीआरओ ने जब आनंद से प्रार्थनापत्र देने को कहा तो वह भड़ककर बोला, कितनी बार प्रार्थनापत्र दूं. माखी थाने की पुलिस सफीपुर विधायक के इशारे पर काम कर रही है. आनंद धमकी देता है कि दम हो तो विधायक को बचा लेना. इसीलिए अपनी बात सोशल मीडिया पर डाली, ताकि डिप्टी सीएम तक पहुंच सके.
यह भी पढ़ें: बाराबंकी में प्रधान और उसके घरवालों ने दारोगा को पीटा, 7 गिरफ्तार