ETV Bharat / bharat

VIRAL VIDEO: गोंडा में भिक्षा मांगने आए फकीर से युवक ने की अभद्रता, कराई उठक-बैठक - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

गोंडा के एक गांव मे भिक्षा मांगने आए फकीरों के साथ एक युवक ने अभद्रता करते हुए कान पकड़कर उठक बैठक कराई. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिसन ने वायरल वीडियो के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 7:03 PM IST

गोंडा: जिले में खरगुपुर थाना क्षेत्र में फकीर की वेशभूषा में गांव में घूम रहे तीन लोगों के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. फकीरों के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वायरल वीडियो.

खरगूपुर थाना क्षेत्र के डींगुर गांव में तीन फकीर भीख मांगने की नियत से घूम रहे थे. इसी बीच गांव के एक युवक ने इन लोगों को पकड़ लिया और नाम-पता पूछने लगा. नाम पता सही न बताने और आधार कार्ड न दिखाने पर युवक ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी. डंडा लेकर तीनों फकीरों से कान पकड़ कर उठक-बैठक लगवाई और काफी देर तक दुर्व्यवहार करता रहा.

यही, फकीर की वेशभूषा में आए इन युवकों से जय श्रीराम के नारे भी लगवाए और गांव में फिर से न घूमने की हिदायत दी. इसी बीच गांव के ही किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बना लिया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए फकीरों से अभद्रता कर रहे युवक को गिरफतार कर लिया.


यह भी पढ़ें-युवक पर बरपा दबंग का कहर, मारपीट का वीडियो वायरल

सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि खरगुपुर थाना क्षेत्र के डींगुर गांव में मांगने गए तीन फकीरों से गांव के युवक द्वारा अभद्रता की गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोंडा: जिले में खरगुपुर थाना क्षेत्र में फकीर की वेशभूषा में गांव में घूम रहे तीन लोगों के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. फकीरों के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वायरल वीडियो.

खरगूपुर थाना क्षेत्र के डींगुर गांव में तीन फकीर भीख मांगने की नियत से घूम रहे थे. इसी बीच गांव के एक युवक ने इन लोगों को पकड़ लिया और नाम-पता पूछने लगा. नाम पता सही न बताने और आधार कार्ड न दिखाने पर युवक ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी. डंडा लेकर तीनों फकीरों से कान पकड़ कर उठक-बैठक लगवाई और काफी देर तक दुर्व्यवहार करता रहा.

यही, फकीर की वेशभूषा में आए इन युवकों से जय श्रीराम के नारे भी लगवाए और गांव में फिर से न घूमने की हिदायत दी. इसी बीच गांव के ही किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बना लिया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए फकीरों से अभद्रता कर रहे युवक को गिरफतार कर लिया.


यह भी पढ़ें-युवक पर बरपा दबंग का कहर, मारपीट का वीडियो वायरल

सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि खरगुपुर थाना क्षेत्र के डींगुर गांव में मांगने गए तीन फकीरों से गांव के युवक द्वारा अभद्रता की गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.